• बंद कमरे में चेतन, शरद और सौरभ से किए सवाल
  • 52 किलो गोल्ड के लिंक खंगालने में जुटे

भोपाल। तस्वीर मंगलवार की है, जब लोकायुक्त की टीम तीनों आरोपियों को चेकअप के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को फिर केंद्रीय जेल पहुंचकर आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से सवाल किए। आज की पूछताछ में ईडी ने सौरभ के साथ चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को साथ रखा। इस पूरे सवाल जवाब के क्रम मे 11 करोड़ कैश, 52 किलो गोल्ड की लिंक खंगालने में ईडी की टीम जुटी रही। इसके अलावा आय के अन्य स्त्रोत, ऑडिट रिपोर्ट को लेकर भी ईडी ने तीनों से सवाल किए हैं। लोकायुक्त पुलिस की रिमांड खत्म होने के बाद 17 फरवरी तक के लिए केंद्रीय जेल भेजे गए सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल को लेकर ईडी की टीम लगातार दूसरे दिन केंद्रीय जेल पहुंची थी। कल 6 घंटे से अधिक समय तक सौरभ शर्मा से सवाल जवाब और रिकार्डिंग के बाद ईडी की टीम ने आज की पूछताछ में तीनों को साथ रखा। बताया जाता है कि तीनों को सामने बैठाकर सौरभ, शरद की कम्पनियों में भागीदारी, लेन-देन, कैश ट्रांजैक्शन समेत मेंडोरी में इनोवा में मिले 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश के बारे में सवाल किए। सौरभ की कई ऑडिट रिपोर्ट फर्जी पाई गई हैं। इसके अलावा यूपी में मछली ठेका दिलाने और इससे आमदनी के लिंक भी ईडी जुटा रही है।