मेरठ में धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे

:5 राज्यों से 15 लाख लोग पहुंचेंगे, आखिरी दिनों में CM योगी भी आएंगे
मेरठ। मेरठ में 5 दिन तक हनुमंत कथा हो रही है। बागेश्वर धाम के मुख्य आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री मेरठ पहुंचे हैं। 25 से 29 मार्च तक 5 दिन चलने वाली कथा में करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यहां रुद्रावतार हनुमान के चरित्र, उनकी जीवन लीलाओं के प्रसंग सुनाए जाएंगे। हर दिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक कथा सुनाई जाएगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वेस्ट यूपी में यह पहली कथा है। पंडाल सज चुका है, इसमें 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पदाधिकारियों ने CM योगी से मुलाकात की। उन्होंने कहा- 28 या 29 मार्च को अनुष्ठान में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मेरठ आ सकते हैं। आयोजन कर रहे संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों का दावा है कि यूपी के अतिरिक्त, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार से लोग कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।
हनुमंत कथा को लेकर मेरठ पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। मंगलवार सुबह 9 बजे से 29 मार्च को कथा समाप्त होने तक मेरठ शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है। लोग 4 रास्तों से कथास्थल तक पहुंच सकेंगे।
- दिल्ली–गाजियाबाद की तरफ से आने वाले श्रद्धालु दिल्ली रोड से शाप्रिक्स माल चौराहा, बिजली बंबा पुलिस चौकी के सामने से लोहियानगर होते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल तक आएंगे। यहां से बाएं मुड़कर गुर्जर चौक (ग्राम काजीपुर) फिर दाहिने मुड़कर पार्किंग नंबर 3, 4, व 5 तक पहुंच सकेंगे।
- मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर से किठौर आने वाले वाहन काली नदी पार कर रिंग रोड कट से बाएं मुड़कर पार्किंग नंबर छह तक जा सकेंगे। रिंग रोड कट से सीधे सराय कट, एक्सटेंशन पुलिया होकर पार्किंग नंबर छह तक जा सकेंगे।
- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और हरिद्वार से आने वाले श्रद्धालु तेजगढ़ी चौराहा से सीधे आनंद हास्पिटल के सामने होते हुए हीना रोड कट से कीर्ति पैलेस पुलिया और फिर बाएं मुड़कर काजीपुर गोलचक्कर से पार्किंग नंबर-2 तक जा सकेंगे।
- हापुड़, बुलंदशहर से आने वाले श्रद्धालु हापुड़ बाइपास रायल पैलेस के सामने कट से दाहिने मुड़कर उधम सिंह चौक, रायल पैलेस, लोहियानगर सब्जी मंडी कट से दाहिने मुड़कर गुर्जर चौक, शिव मंदिर पुलिया होकर आ सकेंगे। 44 वीं वाहिनी पीएसी से दाहिने मुड़कर जुबैदा मस्जिद के बराबर से होकर गुर्जर चौक, शिव मंदिर पुलिया होते हुए पार्किंग नंबर 3, 4 और 5 पर पहुंच सकेंगे।