• जीआईएस में बोले मुख्यमंत्री यादव

भोपाल। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज से शुभारंभ हो रहा है, जो 24-25 फरवरी तक चलेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समिट में सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया। इस दौरान पीएम मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को बढ़ावा देने वाली 18 से अधिक नई नीतियां लॉन्च करेंगे। भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानी है। जीआईएस भोपाल की पुरानी छवि को भी बदलेगा। भोपाल के इतिहास में गैस त्रासदी दिखाई देती है। संभावनाओं के अनंत आकाश में आशाओं की ज्योत जलाते हैं तो सभी के आंगर रोशन होते हैं। यही हमारी विरासत भी है। हमारा लक्ष्य देश को विकसित भारत बनाना है। इसके लिए विकसित मध्यप्रदेश बहुत जरूरी है। आगामी पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है। ये उज्जैन, जबलपुर शहडोल ग्वालियर आदि शहरों में हुई है।


नरेंद्र सिंह तोमर बोले
मैं समझता हूं कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भोपाल में होना एक शुभ संकेत है, जिससे इंवेस्टमेंट भी आएगा और हमारे रोजगार की उपलब्धता की जो आवश्यकता है वो पूरी होगी। एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है, सोमवार को भोपाल के लिए बहुत खास दिन है... कुछ देर बाद प्रधानमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। यह हम सबके लिए खास दिन है, खासकर भोपाल और मध्य प्रदेश के लोगों के लिए... हम दुनिया भर के उद्योगपतियों के साथ एक बड़ा निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। विकास के नए कीर्तिमान रचे जाएंगे। खासकर युवाओं के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।