छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल के घर CBI रेड

-
कांग्रेस विधायक और 5 IPS अफसरों के यहां भी छापा
-
महादेव सट्टा ऐप मामले में एक्शन
भिलाई । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और 5 IPS अभिषेक पल्लव, ASP संजय ध्रुव, ASP आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर CBI ने छापा मारा है। महादेव सट्टा ऐप मामले में टीम ने दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक CBI की 10 से अधिक टीमें 26 मार्च की तड़के रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके बाद बाकी टीमें भूपेश बघेल के भिलाई तीन पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंचीं। CBI की ये पूरी कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप के संचालन और उससे जुड़े रुपए के लेनदेन को लेकर है। देवेंद्र और भूपेश बघेल के यहां समर्थकों की भीड़ फिर पहुंचने लगी है।
भूपेश के घर होली से पहले ED की पड़ी थी रेड
होली से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर ED ने छापेमारी की थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है। इसमें मंतूराम केस की पेनड्राइव भी है।