ग्वालियर में 7 मंजिला इमारत के फ्लैट में ब्लास्ट

- महिला समेत दो लोग घायल
- पूरी इमारत में दरारें आईं, दो लिफ्ट भी टूटीं
ग्वालियर। ग्वालियर में सात मंजिला इमारत के एक फ्लैट में ब्लास्ट हो गया। फ्लैट की दीवार गिर गई। एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। आसपास के तीन फ्लैट भी ब्लास्ट से डैमेज हुए हैं। पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गईं। दो लिफ्ट टूट कर नीचे आ गिरीं। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया। धमाका भिंड रोड स्थित द लेगेसी प्लाजा की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर रु-7 में देर रात करीब दो बजे हुआ। फ्लैट रंजना राणा (जाट) का है। ब्लास्ट के वक्त रंजना और उसका देवर अनिल जाट फ्लैट में ही थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। द लेगेसी प्लाजा में रंजना और उनके पति के नाम पर दो फ्लैट हैं। वे इसी बिल्डिंग में 7वें फ्लोर पर बने फ्लैट में रहते हैं।
एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसने की आशंका
पुलिस ने बताया- शुरुआती जांच में सामने आया है कि फ्लैट एक दिन पहले ही खाली हुआ था। वहां नया एलपीजी सिलेंडर लगाया गया था, जो आधा खाली है। आशंका जताई जा रही है कि इसी सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते ब्लास्ट हुआ है। घायल रंजना ने भी पुलिस को यह बताया कि घर की लाइट चालू करते ही ब्लास्ट हो गया। मौके से पुलिस को किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु या एक्सप्लोसिव नहीं मिला है।