5 प्लांट इसी साल शुरू होंगे
धान-सोयाबीन वेस्ट और गोबर खरीदेंगे, सरकारी पॉलिसी भी फायदेमंद

भोपाल। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर बायो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। मध्यप्रदेश में 10 कंप्रेस्ड बॉयो गैस ( सीबीजी) प्लांट बन रहे हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना और बालाघाट में 5 प्लांट का निर्माण तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच यहां ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। एक प्लांट में 120 से 150 लोगों को नौकरी मिलेगी। दरअसल, मोहन सरकार ने 19 फरवरी को बॉयो फ्यूल पॉलिसी-2025 को मंजूरी दी है। बॉयो फ्यूल यूनिट लगाने पर सरकार की तरफ से कई तरह की रियायतें देने का ऐलान हुआ है। इसी के बाद से रिलायंस ने एमपी में नए प्लांट्स के विस्तार की तैयारियां शुरू कर दी है। अगले 5 साल में रिलायंस एमपी में बॉयो फ्यूल में बड़े इन्वेस्टमेंट की तैयारी कर रहा है। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस की ओर से इस सेक्टर में बड़े निवेश का ऐलान हो सकता है।