• 8 घंटे चर्चा होगी, अखिलेश बोले- विरोध करेंगे

  • योगी ने कहा- बदलाव समय की मांग

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश होगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है। हालांकि विपक्ष ने इस पर 12 घंटे चर्चा की मांग की है।समाजवादी पार्टी (SP) सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम बिल का विरोध करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ में सुधार समय की मांग है।वक्फ संशोधन बिल पर आज भी लोकसभा में हंगामा हुआ। प्रश्नकाल खत्म होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की, इसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

योगी बोले- वक्फ ने मुसलमानों का क्या कल्याण किया

योगी बोले, "हर अच्छे काम का विरोध होता है, इसी तरह वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हंगामा हो रहा है, जो लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं…क्या वक्फ बोर्ड ने कोई कल्याण किया है?

सब कुछ छोड़िए, क्या वक्फ ने मुसलमानों का भी कोई कल्याण किया है? वक्फ निजी स्वार्थ का केंद्र बन गया है। यह किसी भी सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का माध्यम बन गया है।"