जेलेंस्की से ट्रम्प बोले- पॉवर प्लांट का कंट्रोल हमें सौंपें

-
कहा- यह सुरक्षा के लिए जरूरी, रूस-यूक्रेन में सैनिकों की अदला-बदली
वॉशिंगटन । यूक्रेन जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से 1 घंटे बात की है। अमेरिका विदेश मंत्री और NSA ने बयान जारी कर बताया कि व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के पावर प्लांट्स की सुरक्षा के लिए उनका कंट्रोल अमेरिका को देने का सुझाव दिया है।
वहीं, जेलेंस्की ने X पर लिखा,
मैंने जंग खत्म करने की दिशा में पहले कदम के तौर पर ऊर्जा और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला न करने का समर्थन किया। हम इसे लागू करने के लिए तैयार हैं। अपनी टीम को आंशिक सीजफायर लागू करने और अन्य तकनीकी मुद्दों को हल करने का निर्देश दिया है। यूक्रेन अमेरिका कॉ-ऑर्डिनेशन बनाए रखने के लिए सऊदी अरब में मिलने को तैयार हैं।
इससे पहले ट्रम्प ने कहा था, 'हम सही रास्ते पर हैं। हमारी ज्यादातर बातचीत कल पुतिन से हुई बात के इर्द-गिर्द रही। विदेश मंत्री मार्को रुबियो और NSA माइकल वाल्ट्ज इस बातचीत की डिटेल देंगे।' बैठक से पहले जेलेंस्की ने बताया था कि रूस और यूक्रेन के बीच आज 175 कैदियों की अदला-बदली हुई है। इसके अलावा रूस ने गंभीर रूप से घायल 22 यूक्रेनी सैनिकों को भी रिहा किया है।