भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में

-
ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
-
विराट प्लेयर ऑफ द मैच
-
फाइनल दुबई में होगा
दुबई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को विराट कोहली ने 98 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की। जो मैच में निर्णायक साबित हुई। कोहली के अलावा, केएल राहुल (नाबाद 42 रन), श्रेयस अय्यर (45 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। गेंद से मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे।