• सिर पर पत्थर लगने से इंदौर के यात्री की मौत

इंदौर। पथराव करने वाले युवक बाइक पर सवार होकर आए थे, माना जा रहा है कि बस ऑपरेटरों के आपसी विवाद के चलते यह पथराव हुआ। पत्थर बस चला रहे ड्राइवर पर किए गए थे। ड्राइवर सीट के पीछे बैठे यात्री हीरामणि वर्मा पर सिर पर पत्थर के कारण गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। मध्य प्रदेश के रीवा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रीवा से इंदौर आ रही बस पर सोमवार देर रात जमकर पथराव हुुआ। बस की खिड़कियों के शीशे फूट गए। यह पथराव इंदौर के एक यात्री के लिए जानलेवा साबित हुआ। वह फिजियोथैरेपिस्ट था और रीवा में पदस्थ था। युवक अपने घर इंदौर आ रहा था, लेकिन घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में अन्य यात्रियों को भी पथराव के कारण चोटें आई हैं। पथराव करने वाले युवक बाइक पर सवार होकर आए थे, माना जा रहा है कि बस ऑपरेटरों के आपसी विवाद के चलते यह पथराव हुआ। पत्थर बस चला रहे ड्राइवर पर किए गए थे। ड्राइवर सीट के पीछे बैठे यात्री हीरामणि वर्मा पर सिर पर पत्थर के कारण गंभीर चोट आई। उनके सिर से खून बहने लगा। हीरामणि को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव इंदौर पहुंचाया जाएगा।
30 यात्री सवार थे बस में
जानकारी के मुताबिक रीवा बस स्टेशन से रात को निकली बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस चोरहटा बाईपास से आगे बढ़ी तो बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने बस के अगले हिस्से पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें एक यात्री की मौत हो गई। अभी तक बस पर हमला करने वाले बदमाशों का सुराग पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खोज रही है, ताकि बदमाशों का सुराग लग सके।