कड़ाके की ठंड ने किया 2025 का वेलकम

- नए साल के पहले दिन भोपाल में छाया घना कोहरा
- 15 जनवरी तक शीतलहर, कोल्ड-डे का अलर्ट
भोपाल। नए साल के पहले दिन भोपाल में घना कोहरा छाया है। शहर में विजिबिलिटी 100 मीटर है। भोपाल में साल 2024 का नवंबर-दिसंबर महीना कड़ाके की ठंड वाला रहा है। नवंबर में 36 और दिसंबर में 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ऐसा ही मौसम जनवरी में भी रहेगा। मौसम विभाग की माने तो 15 जनवरी तक भोपाल में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। शीतलहर और कोल्ड-डे की स्थिति भी बनी रहेगी। बता दें कि सर्दी के 4 महीने में सबसे ठंडा जनवरी महीना रहता है। भोपाल में भी इस महीने कड़ाके की ठंड पड़ती है। पिछले 10 साल के टेम्प्रेचर पर नजर डालें तो पारा 9 डिग्री के नीचे ही रहा है। 13 जनवरी 2017 की रात में टेम्प्रेचर सबसे कम 4 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं, 90 साल पहले 18 जनवरी 1935 की रात में टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 0.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। पिछले 10 साल में पारा सामान्य से 2 से 6 डिग्री तक कम रहा है।
अगले दो दिन कोहरे का असर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन यानी, 1-2 जनवरी को हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। साथ ही दिन में सर्द हवा भी चलेगी। पिछले 3 दिन से राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ी है। साल 2024 के आखिरी दिन मंगलवार को तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा था।