• -होटल-रिसॉर्ट में होगी मस्ती, म्यूजिक से गुलजार होगी रात

भोपाल। कुछ घंटों बाद न्यू ईयर 2025 का आगाज होने वाला है। रात 12 बजे पूरे भोपाल में वेलकम-2025 गूंज सुनाई देगी। इसे सेलिब्रेट करने के लिए होटल-रिसॉर्ट में बुकिंग फुल हो गई है। यहां पर न्यू ईयर पर म्यूजिक और मस्ती से गुलजार रहेंगी। शहर के कुछ खास होटल्स और रिसॉर्ट्स में अलग-अलग थीम पर पार्टियां होंगी। इसके अलावा, नेचर के बीच बोनफायर और म्यूजिक लाइट का भी आनंद ले सकेंगे। बड़ी संख्या में यूथ नए साल को सेलिब्रेट करने शहर के होटल्स और रिसॉर्ट पहुंचेंगे। यहां अलग-अलग थीम रखी गई है। वहीं, पार्टियों में विशेष ड्रेस कोड भी नजर आएगा। मंगलवार रात में पुलिस का भी पहरा रहेगा। शहर के अलग-अलग स्पॉट पर पुलिसकर्मी तैनात होकर चेकिंग करेंगे। ताकि, हुड़दंग करने वालों से निपटा जा सके। वहीं, शराब पीकर गाड़ियां चलाने वालों पर कार्रवाई होगी।