अमेरिका में बर्फीले तूफान से 10 लोगों की मौत
- 2100 उड़ानें रद्द, कई राज्यों में ओले और बर्फीली बारिश की चेतावनी
वॉशिंगटन। अमेरिका के कई दक्षिणी राज्य भीषण बर्फबारी से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तूफान की वजह से अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया। मिसिसिपी, अलबामा, फ्लोरिडा, जॉर्जिया और लुइसियाना समेत कई राज्यों ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। कई इलाकों में रिकॉर्ड बर्फबारी की वजह से स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी थी कि बर्फीले तूफान की वजह से अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्यों में भारी हिमपात, ओले और बर्फीली बारिश हो सकती है। सड़कें बंद होने की वजह से अमेरिका में टेक्सास से लेकर फ्लोरिडा के जनजीवन ठहर गया है। अनुमान है कि बर्फबारी रुकने के बाद भी सड़कें खुलने और एयर सर्विस शुरू होने में कई दिन लगेंगे।