कमीशन लेकर ठगों को खाता उपलब्ध कराता था, आरोपित यूपी के बरेली से गिरफ्तार

Updated on 04-04-2024 11:14 AM

भोपाल। साइबर क्राइम पुलिस ने कमीशन लेकर ठगों को खाते उपलब्ध कराने वाले एक खाता धारक को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने इरशाद इंटरप्राइजेज के नाम को खाता खुलवाकर ठगों को उपलब्ध कराया था। दोस्ती करके 71 लाख रुपये की ठगी के इस मामले में दो नाइजीरियन नागरिकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

साइबर क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस मामले की शिकायत इंद्रपुरी, भोपाल निवासी नरेश मुदगल ने वर्ष 2019 में की थी। नरेश ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन प्रीति शर्मा मेलबर्न आस्ट्रेलिया में रहती हैं। एक विदेशी व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उनसे दोस्ती की और करीब एक करोड़ रुपए कीमत का पार्सल भेजने की बात कही।

बहन के झांसे में आने के बाद पार्सल की डिलीवरी करने वाले दो अज्ञात लोगों ने पार्सल डिलेवरी चार्ज, एन्टी मनी लांडरिंग फीस, एण्टी टेररिज्म सर्टिफिकेट, टेक्स आदि के नाम पर 13 अलग अलग बैंक खातों में करीबन 71 लाख रुपये की राशि जमा करवा ली। उसके बाद उन व्यक्तियों ने अपने मोबाईल फोन बंद कर लिए। नरेश की इस शिकायत पर साइबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

खाता उपलब्ध कराने वाला आरोपित यूपी से पकड़ाया

साइबर क्राइम ब्रांच ने तकनीकी जांच में पता चला कि न्यू बस्ती बरेली उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद इरशाद (48) के बैंक खाते में ठगी की रकम पहुंची थी। पुलिस की एक टीम ने बरेली पहुंचकर आरोपित इरशाद को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि उसने इरशाद इंटरप्राइजेज के नाम से बैंक में अकाउंट खुलवाया था और उसे ठगी करने वालों को कमीशन लेकर किराये पर दिया था। इसके पहले इसी मामले में पुलिस ने दो नाइजीरिया आरोपितों अबूह मारवलस और जोसेफ डायोज को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण का एक विदेश आरोपित यापो माईकल उर्फ प्रोस्पा निवासी दिल्ली अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2024
प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण में शामिल आठ लोकसभा सीटों पर होने वाली वोटिंग में चुनाव आयोग का फोकस शहरी इलाकों के साथ आदिवासी बेल्ट के मतदान केंद्रों पर…
 09 May 2024
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से दलित संघ सोहागपुर के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए में से करीब सवा करोड़ रुपए व्यापारियों को बांटे…
 09 May 2024
लोकसभा चुनाव की वोटिंग के पहले भोपाल के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहे। चाहे वोट डालने की अपील हो या, सभा, रैली और रोड शो। इन्होंने अपने…
 08 May 2024
भोपाल के गौतम नगर की 4 दुकानों में बुधवार तड़के 3.45 बजे भीषण आग लग गई। इन्हीं दुकानों के ऊपर फ्लेट भी हैं, जहां एक ही परिवार के 5 लोग…
 03 May 2024
राजधानी भोपाल के सिंधी कॉलोनी में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक को रोका। कार की तलाशी में अवैध रूप से रखे 1.75 लाख रुपए बरामद किए गए…
 03 May 2024
भोपाल के चूना भट्‌टी चौराहे पर शुक्रवार सुबह पानी की लाइन फूट गई। इससे पानी का फव्वारा 20 फीट तक ऊपर उठ गया। करीब 3 घंटे में लाखों लीटर पानी…
 03 May 2024
भोपाल के बिशनखेडी स्थित एक कबाड़ की फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री कैंपस में ही बने गोदाम में प्लास्टिक और लाइलोन का कई टन कबाड़ रखा था। जिससे आग…
 03 May 2024
जयपुर में एक महिला डॉक्टर से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी भी डॉक्टर है और सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर रहा है। दोनों की…
 03 May 2024
भोपाल के गांधीनगर से 5 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त हुई है। आबकारी विभाग ने शुक्रवार सुबह यहां कार्रवाई की। शराब का अवैध कारोबार करने वालों ने…
Advt.