भोपाल में टेलीकॉम इंजीनियर को छह घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट

Updated on 14-11-2024 10:01 AM
  • मांगे साढ़े तीन लाख रुपये, चार दिन में दूसरी घटना
  • क्राइम ब्रांच की टीम ने रेस्क्यू कर छुड़ाया
भोपाल। राजधानी के बजरिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में रहने वाले एक निजी कंपनी में टेलीकॉम इंजीनियर 38 वर्षीय प्रमोद कुमार को छह घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखने का मामला सामने आया है। भोपाल शहर में चार दिन में डिजिटल अरेस्ट की यह दूसरी घटना है। ऑफिस के अधिकारी की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने टेलीकॉम इंजीनियर के घर पहुंचकर सुरक्षा का भरोसा दिया और रेस्क्यू कर मामले को सुलझाया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि टेलीकॉम इंजीनियर प्रमोद कुमार के पास मंगलवार शाम छह से रात 12 बजे तक मुंबई क्राइम ब्रांच, ट्राई, आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी बनकर लगातार फोन आ रहे थे। वे उन्हें धमका रहे थे कि उनके आधार कार्ड से कई मोबाइल नंबर की सिम लिंक हैं और उनमें एक सिम का उपयोग अपहरण कर फिरौती मांगने में हुआ है। छह घंटे तक बदमाशों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके रखा था। उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर बंद कर दिए गए थे।
ऐसे खुला राज
इस दौरान उनसे साढ़े तीन लाख रुपये भी मांगे गए। वह किसी का फोन नहीं उठा रहे थे। बुधवार को जब वह ऑफिस की ऑनलाइन बैठक में नहीं जुड़े, तो उनके अधिकारी ने एक कर्मचारी को उनके घर भेजा। जहां पत्नी से बात करने पर उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया। बाद में ऑफिस की ओर से क्राइम ब्रांच को सूचना दी गई। तब जाकर यह पूरा मामला खुलाकर सामने आया।
24 घंटे निगरानी में रखे थे
क्राइम ब्रांच के एडीसीपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार के स्वजन काफी घबराए हुए थे। उन्हें साइबर बदमाशों ने 24 घंटे निगरानी में रखा था। किसी तरह से उन्हें उनके स्वजन ने घर से बाहर निकाला। ठगों के फोन आने के बाद वह किसी का फोन नहीं उठा रहे थे। इस दौरान लगातार उन्हें डराने के लिए सीबीआई का नाम लेकर नोटिस भी उनको ऑनलाइन भेजे गए। उन्हें बुरी तरह से डरा दिया गया था। काफी देर काउंसिलिंग करने के बाद वह सामान्य हुए।
अलग-अलग चार से पांच कॉल आए
प्रमोद कुमार के पास अलग-अलग तरह से करीब चार से पांच फोन आए। किसी ने उनको अपहरण में उनके मोबाइल नंबर इस्तेमाल को लेकर धमकाना शुरू किया तो कोई उनको बैंक खातों में करोड़ों के गैरकानूनी लेनदेन कर आर्थिक अपराध में उनके शामिल होने की बात कह रहा था। कोई फोन कर उनको इन अपराधों में सजा की जानकारी दे रहा था तो कोई उन्हें ऑनलाइन नोटिस भेज रहा था।
बदमाशों के पास थी पूरी कुंडली
फोन करने वालों के पास प्रमोद से जुड़ी पूरी जानकारी थी कि वह कितने बजे ऑफिस जाते हैं और कितने बजे वापस आते हैं। उनका बैंक खाता किस बैंक में हैं। यहां तक कि उन्होंने कब-कहां से लोन लिया है। उनके फोन की पूरी हिस्ट्री भी उनके पास थी। उनके पास वेटिंग में आ रहे सभी फोन नंबर की जानकारी थी। ठग उन्हें फोन कर धमका रहे थे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 November 2024
- उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए पुलिस ने भी शुरू की तैयारियां- सिंहस्थ में एंटी-टेरर स्क्वाड तथा बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया जाएगा- श्रद्धालुओं…
 14 November 2024
 चार सौ से अधिक पौधों का होगा प्रदर्शन मंत्री विश्वास सारंग करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन इस प्रदर्शनी में कार्यशाला सत्र भी आयोजित होंगे देश-विदेश के बोनसाई विशेषज्ञ प्रदर्शनी में आएंगेभोपाल। राजधानी में लिंक…
 14 November 2024
- वोटर लिस्ट अपडेशन की प्रोग्रेस से दिखे संतुष्ट - 28 नवंबर तक जोड़े-घटाए जाएंगे नामभोपाल। भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह गुरुवार सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे। यहां उन्होंने वोटर लिस्ट अपडेशन…
 14 November 2024
 भौंरी स्थित संस्थान में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन मैनेजमेंट एक्सपर्ट कृष्ण चंद्र राय ने दिए उपयोगी टिप्सभोपाल। राजधानी के फंदा ब्लॉक में स्थित पुलिस ट्रेनिग स्कूल, भौंरी में सेंट्रल बोर्ड…
 14 November 2024
 अटके कामभोपाल। भोपाल के एक सरकारी दफ्तर में पिछले 3 दिन से ताले लटके हुए हैं। ये दफ्तर है संयुक्त संचालक कृषि विभाग का, जो कमिश्नर ऑफिस की बिल्डिंग में…
 14 November 2024
मांगे साढ़े तीन लाख रुपये, चार दिन में दूसरी घटनाक्राइम ब्रांच की टीम ने रेस्क्यू कर छुड़ायाभोपाल। राजधानी के बजरिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में रहने वाले एक निजी…
 13 November 2024
मंगेतर पर नीयत खराब थीअकेले में मिलने का बनाता था दबावभोपाल। गांधी नगर पुलिस ने दो दिन से लापता व्यक्ति की लाश मंगलवार की शाम को एयरो सिटी जे सेक्टर…
 13 November 2024
बाद में खुद भी लगा ली फांसीकबाड़ गोदाम में की गई थी महिला की हत्याप्रेमी ने तीन दिन बाद वहीं लगा ली थी फांसीआरोपित के घर मिली थी महिला की…
 12 November 2024
 गांवों में बनेंगे 3.50 लाख पीएम आवासभोपाल। मप्र सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ यादव ने मंत्रियों से कहा कि वे जिलों के अधिक…
Advt.