भोपाल। भोपाल के एक सरकारी दफ्तर में पिछले 3 दिन से ताले लटके हुए हैं। ये दफ्तर है संयुक्त संचालक कृषि विभाग का, जो कमिश्नर ऑफिस की बिल्डिंग में है। इससे भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिलों के काम अटक गए हैं। 19 अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस नहीं आ रहे हैं। कृषि विभाग के सहायक संचालक मनोज चौधरी पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में अधिकारी-कर्मचारियों ने छुट्टी ली है। ये सभी चौधरी का समर्थन कर रहे हैं। एफआईआर ऑफिस की ही एक महिला कर्मचारी ने दर्ज कराई है। ज्वाइंट डायरेक्टर बीएल बलैया ने बताया, पिछले 3 दिन (11, 12 और 13 नवंबर) से कर्मचारियों ने छुट्टी ले रखी है। कुछ ने पहले से ही छुट्टी स्वीकृत करवा ली थी। उन्हें कहा गया है कि वे गुरुवार से ऑफिस आ जाए। उनकी बात शासन स्तर तक पहुंचा दी है।