- भौंरी स्थित संस्थान में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
- मैनेजमेंट एक्सपर्ट कृष्ण चंद्र राय ने दिए उपयोगी टिप्स
भोपाल। राजधानी के फंदा ब्लॉक में स्थित पुलिस ट्रेनिग स्कूल, भौंरी में सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआईसी) के इंस्पेक्टरों के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को नेगोशिएशन एंड कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट विषय पर एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र को लाइफ मैनेजमेंट पुस्तक के लेखक व मैनेजमेंट एक्सपर्ट नवीन कृष्ण राय ने संबोधित किया।
समझाईं प्रबंधन की अवधारणाएं
इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रबंधन से संबंधित अवधारणाओं और सिद्धांतों से रूबरू कराना था। इस सत्र में प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के मनोविज्ञान और प्रबंधन के सिद्धांतों व मॉडलों के माध्यम से नेगोशिएशन एवं कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया।
लाभ-हानि का मनोविज्ञान अलग
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राय ने लोगों के निर्णय लेने के बारे में बात करते हुए बताया कि लोग हमेशा तर्कसंगत व्यवहार नहीं करते हैं और वे अक्सर पूर्वाग्रह रखते हैं। प्रॉस्पेक्ट सिद्धांत की मदद से प्रतिभागियों को बताया गया कि लोग लाभ और हानि को अलग-अलग महत्व देते हैं। समान मूल्य के लाभ और हानि होने की स्थिति में, कोई भी व्यक्ति उस लाभ से मिलने वाली खुशी को उसी मूल्य के हानि से होने वाली पीड़ा की तुलना में से कम आंकता है। उसे उस पीड़ा का एहसास ज्यादा होता है।