- - पेपर बनाने का आधा काम पूरा
- - नकलचियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
भोपाल। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी तेज हो गई है। पेपर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आधा से ज्यादा काम पूरा कर लिया है। वहीं परीक्षाओं के दौरान नकलचियों को पकड़ने के लिए विशेष व्यावस्था की जा रही है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पेपर तैयार करवाने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आधा से ज्यादा काम पूरा कर लिया है। वहीं परीक्षाओं के दौरान नकलचियों को पकड़ने के लिए विशेष व्यावस्था की जा रही है। अनुमान है कि इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षाओं में शामिल होंगे। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार नवंबर अंत तक इन दोनों कक्षाओं के सभी विषयों पेपर तैयार हो जाएंगे। हर सब्जेक्ट के 4-4 सेट बनेंगे। सभी का पेटर्न इस बार पूरी तरह से अलग रहेगा क्योंकि सभी सेट में प्रश्न तो एक जैसे ही रहेंगे लेकिन नकल ना हो इसके लिए इनका सीक्वेंस बिल्कुल अलग-अलग रहेगा। इस बार भी एमपी बोर्ड के मॉडल पेपर तैयार करेगा और मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट अपलोड किया जाएगा। इन पेपरों की मदद से बोर्ड परीक्षाओं में आने वाले पेपरों का पेटर्न समझने में आसानी होगी।
मोबाइल $फोन के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रश्न पत्र लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र पर मोबाइल $फोन के उपयोग पर प्रतिबंद लगा दिया है। यह नियम केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सहित सभी स्टाफ पर लागू किया जाता है। इस दौरान अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है। तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अपराधी को तीन वर्ष की सजा और पांच हजार रुपये जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
बनाए जाएंगे चार हजार से अधिक परीक्षा केंद्र
इसके साथ ही इस बार परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। जिसका चयन कलेक्टर करेंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन साधन संपन्न स्कूलों में ही किया जाएगा। दरअसल, पिछले वर्ष कुछ जिलों में पेपर लीक सहित कई तरह की शिकायत मिली थी। जिसको देखते हुए कलेक्टर द्वारा यह फैसला लिया गया है। बता दें कि इस साल 18 लाख विद्यार्थी एमपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। जिसके लिए राज्य में चार हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
सभी सेट में एक जैसे ही रहेंगे प्रश्न
एमपी बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार हर सब्जेक्ट के 4-4 सेट बनेंगे। सभी का पेटर्न इस बार पूरी तरह से अलग रहेगा क्योंकि सभी सेट में प्रश्न तो एक जैसे ही रहेंगे लेकिन नकल ना हो इसके लिए इनका सीक्वेंस बिल्कुल अलग-अलग रहेगा।खास बात ये भी है कि इस बार भी एमपी बोर्ड के मॉडल पेपर तैयार करेगा । बताया जा रहा है कि पेपर तैयार करने के लिए प्रदेश के लगभग 650 शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पेपर की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए पेपर कक्ष में संबंधित शिक्षक अपने साथ पेन, कागज, कॉपी, मोबाइल व इलेक्ट्रिक डिवाइस सहित अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं ले जा सकते हैं। सीसीटीवी कैमरे से शिक्षकों पर नजर रखी जा रही है।