रिलायंस को रिकॉर्ड ₹26994 करोड़ का मुनाफा

-
पहली मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप इसी साल लॉन्च होगी
बिजनेस डेस्क। देश के शीर्ष औद्योगिक घराने- रिलायंस को रिकॉर्ड ₹26994 करोड़ का मुनाफा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा उम्मीद से अधिक 78.3 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 26,994 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंज्यूमर बिजनेस के शानदार प्रदर्शन से रिलायंस को भारी लाभ हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 15,138 करोड़ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को बताया, पहली तिमाही में परिचालन राजस्व 5.26 फीसदी बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, रिफाइनिंग व पेट्रो केमिकल्स कारोबार में 1.5 फीसदी गिरावट रही। वहीं, रिलायंस रिटेल का कर पश्चात मुनाफा 28.3 फीसदी बढ़कर 3,271 करोड़ रुपये पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि शानदार परिचालन और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत हुई है।
जियो का मुनाफा 25% बढ़कर 7,110 करोड़
रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफॉर्म का शुद्ध मुनाफा 2025-26 की पहली तिमाही में करीब 25 फीसदी बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस अवधि में सकल राजस्व सालाना आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41,054 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने कहा, ग्राहक आधार में मजबूत वृद्धि और डिजिटल सर्विस कारोबार में उछाल से परिचालन राजस्व बढ़ा है। पहली तिमाही में कंपनी का प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व बढ़कर 208.8 रुपये पहुंच गया। 2024-25 की मार्च तिमाही में यह 206.2 रुपये था, जबकि जून तिमाही में 181.7 रुपये रहा था।
भारत में निर्मित पहली सेमीकंडक्टर चिप इसी साल लॉन्च होगी: वैष्णव
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि देश की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप इसी साल लॉन्च की जाएगी। उन्होंने केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के स्थापना दिवस समारोह में कहा कि भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर देशों में से एक बनने जा रहा है। आज कुछ सबसे जटिल चिप हैदराबाद, बंगलूरू, पुणे, गुरुग्राम और चेन्नई जैसे शहरों में डिजाइन किए जाते हैं। उन्होंने कहा, अब हम सेमीकंडक्टर चिप्स का निर्माण शुरू कर रहे हैं। हमने पहले ही छह सेमीकंडक्टर संयंत्रों को मंजूरी दे दी है। उनका निर्माण चल रहा है। इस साल तक हमारे पास पहली मेड इन इंडिया चिप होगी।
10 साल में 6 गुना बढ़ीं म्यूचुअल फंड की परिसंपत्तियां
देश के दूर-दराज इलाके तक अपनी गहरी पहुंच बना रहे म्यूचुअल फंड ने 10 साल में 6 गुना की वृद्धि हासिल की है। 2015 में कुल 41 फंड हाउसों का एयूएम यानी निवेशकों के निवेश का मूल्य 12.29 लाख करोड़ रुपये था, जो अब 75 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। इस समय 47 फंड हाउस हैं। इनमें से एक लाख करोड़ रुपये वाले 19 फंड हाउस हैं। हालांकि, इन 10 वर्षों में दाइवा, एलएंडटी, जेपी मॉर्गन और आईडीएफसी जैसे कई फंड हाउस कारोबार बेचकर इस उद्योग से निकल भी गए। ये आंकड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने जारी किए हैं।
इसी वर्ष पाकिस्तान को चुकाना होगा अरबों डॉलर विदेशी ऋण
पाकिस्तान की नकदी संकट को लेकर हालत और भी खराब हो रही है। पाकिस्तान को 1 जुलाई से शुरू हुए चालू वित्त वर्ष के दौरान 23 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी कर्ज इसी साल चुकाना होगा। पाकिस्तान आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, इस साल मार्च के अंत में पाकिस्तान का कुल कर्ज 76.01 खरब रुपये था, जिसमें 51.52 खरब रुपये का घरेलू ऋण शामिल था।
इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 76% बढ़ा
इंडियन ओवरसीज बैंक को पहली तिमाही में 1,111 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में यह 76 फीसदी अधिक है। सकल बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) घटकर 1.97 फीसदी और शुद्ध एनपीए घटकर 0.32 फीसदी पर आ गया है।
रिलायंस ने केल्विनेटर का किया अधिग्रहण
रिलायंस रिटेल ने देश में तेजी से बढ़ते प्रीमियम घरेलू उपकरण बाजार में अपनी वृद्धि को गति देने के लिए इलेक्ट्रोलक्स समूह के ब्रांड केल्विनेटर का अधिग्रहण किया है। इसका लेनदेन मूल्य 160 करोड़ आंका गया है। केल्विनेटर रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन बनाती है।