मस्क बोले- स्पेसएक्स के बिना एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में फंस जाएंगे

- ट्रम्प ने कहा था- मदद रोकना नहीं चाहता
वॉशिंगटन। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस पोस्ट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मस्क की कंपनियों को अमेरिकी सरकार से "बड़ी सब्सिडी" मिलती है। वे इसे वापस लेकर उनकी कंपनियों को नष्ट नहीं करना चाहते। टेस्ला के बॉस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ये "सब्सिडी" "वास्तव में मौजूद नहीं हैं।" उन्होंने ये भी कहा कि स्पेसएक्स ने NASA के कॉन्ट्रैक्ट्स को बेहतर काम और कम कीमत पर जीते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इन कॉन्ट्रैक्ट्स को हटाने से अंतरिक्ष यात्री बीच में अटके रह जाएंगे।