• पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ग्वालियर। ग्वालियर के बड़ी अकबई गांव में प्राण सिंह बघेल की आत्महत्या मामला हत्या निकला। शराब के नशे में पत्नी से मारपीट के बाद बेटे से विवाद हुआ, जिसमें बेटे ने पिता को तीन गोली मार दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ, बेटा फरार है, बंदूक जब्त कर ली गई है। ग्वालियर जिले की बड़ी अकबई गांव में एक मई को प्राण सिंह बघेल उर्फ बंटी की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में प्राण सिंह की हत्या उसके ही नाबालिग बेटे द्वारा करना सामने आया है। बेट ने बंदूक से तीन गोलियां मारकर पिता को मौत के घाट उतारा था। जांच के बाद पिछोर थाना पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे पर मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी अभी फरार है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ हे कि प्राण सिंह बघेल शराब का आदी था और घटना वाले दिन भी वह शराब पीकर घर आया था। गाली गलौज करने लगा इतना ही नहीं पत्नी मीना बघेल के साथ मारपीट की। जब बेटे ने विरोध किया तो घर में रखी लाइसेंसी बंदूक उठा ली, जब बेटे ने बंदूक छुड़ाने का प्रयास किया तो गोली चल गई। बंदूक से निकली पहली गोली प्राण सिंह के सीने में लगी, जिसके बाद इस मामले को छुपाने के लिए दूसरी ओर तीसरी गोली भी प्राण सिंह को बेटे ने मार दी। इसके बाद पिता की मौत हो गई और परिजनों ने मिलकर घटना को छुपाने इस घटना को आत्महत्या की कहानी बना दिया।
थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि मामला शुरू से ही संदिग्ध लग रहा था। आत्महत्या करने वाला व्यक्ति अपने आपको एक गोली मार सकता है, लेकिन मृतक प्राण सिंह को तीन गोलियां लगी थीं। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई। लगातार जांच पड़ताल की गई और मृतक की पत्नी मीना से पूछताछ सख्ती से की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। फिलहाल आरोपी बेटा फरार है। घटना में प्रयुक्त बंदूक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।