- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को व भाजपा ध्यक्ष वीडी शर्मा श्योपुर में प्रवेश करने से रोका
- दोपहर 1 बजे तक विजयपुर सीट के लिए 54.86 फीसद मतदान हो चुका था
- विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं वन मंत्री रामनिवास रावत
- पुलिस व प्रशासन ने मतदान के दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम का किया है दावा
श्योपुर। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को श्योपुर में प्रवेश करने से पुलिस ने रोक दिया। जीतू पटवारी राजस्थान के झालावाड़ से श्योपुर आ रहे थे। जब वे कुंहाजापुर बार्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद श्योपुर की सीमा में प्रवेश से रोक दिया। इस पर कांग्रेसियों ने काफी हंगामा किया। कुंहाजापुर बार्डर पर कांग्रेसी करीब एक घंटे तक खड़े रहे और हंगामा करते रहे। दोपहर 1 बजे तक विजयपुर सीट के लिए 54.86 फीसद मतदान हो चुका था। वहीं भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा को भी श्योपुर सीमा पर पुलिस ने रोका है। वे शिवपुरी के रास्ते श्योपुर जा रहे थे। विजयपुर उपचुनाव में जगह जगह दबंगों द्वारा आदिवासी व जाटव समाज के मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचने से रोका जा रहा है। यहां तक कि वीरपुर में जाटव व रावत समाज के लोगों के बीच में लाठी चलीं और पथराव भी हुआ। इसे लेकर आदिवासी व जाटव समाज के वोटरों ने वीरपुर में हंगामा करना शुरू कर दिया। सैकड़ों लोगों ने वीरपुर थाने का घेराव किया।