- फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से सिंहस्थ 2028 में रहेगी नजर
भोपाल। पुलिस मुख्यालय में सिंहस्थ 2028 में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर बैठक हुई। इसमें डीजीपी सुधीर सक्सेना के अलावा सिंहस्थ 2004 और 2016 में सुरक्षा का काम देखने वाले आईपीएस अफसर भी मौजूद रहे। उज्जैन में साढ़े तीन साल बाद होने वाला सिंहस्थ टेक्नालॉजी से लेस होगा, जिसमें सुरक्षा और लोगों की सहूलियत के हिसाब से विशेष इंतजाम किये जा रहे है। सुरक्षा के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन के साथ फेस रिकग्निशन जैसी टेक्नालॉजी का भी इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही क्राउड कंट्रोल के लिए रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट रखने एक मोबाइल एप्लिकेशन भी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा। यहां टेलिकम्युनिकेशन के लिए लेटेस्ट टेक्नालॉजी के इस्तेमाल पर भी फोकस किया जा रहा है।
सुरक्षा के सभी मापदंड को लेकर 15 दिन में सिंहस्थ की सुरक्षा व्यवस्था के तहत विशेष कार्ययोजना तैयार कर सरकार के समक्ष पेश की जाएगी। पीएचक्यू के संबंधित शाखाओं द्वारा तैयार कार्ययोजना में मैन पॉवर, ट्रेनिंग, परमानेंट स्ट्रक्चर, टेम्प्रेरी स्ट्रक्चर, उपकरण, वाहन तथा वर्तमान में संसाधनों की उपलब्धता और बजट की मांग अपनी कार्ययोजना में सम्मिलित की जाएगी।