- पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
दमोह। मगरोन थाना क्षेत्र में किसान के साथ हुई एक लाख रुपए की लूट में मुख्य आरोपी किसान का ड्राइवर ही निकला जो किसान के साथ दमोह से अनाज बेचकर और नगद रुपए लेकर साथ आ रहा था। अपने साथी के साथ उसने घटना को अंजाम दिया था। जिले मगरोन थाना क्षेत्र में किसान के साथ हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस लूट में मुख्य आरोपी किसान का ड्राइवर ही निकला जो किसान के साथ दमोह से अनाज बेचकर और नगद रुपए लेकर साथ आ रहा था। अपने साथी के साथ उसने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पथरिया एसडीओपी रघु केसरी ने बताया 11 नवंबर को थाना मगरोन में फरियादी प्रकाश चंद जैन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पिकअप वाहन 72 बोरी मक्का बेचने ड्राइवर दुर्गेश लोधी के साथ दमोह गया था। जहां कपिल ट्रेडर्स की आढत में 76,895 रुपये मक्का बेची। साथ ही तथा 8 नवंबर को बेचे हुए गेहूं की रकम 40,833 रुपये कुल रकम 1,17,728 रुपये लेकर वहां से निकले। रास्ते में घरेलू सामग्री खरीदने के बाद 1,01,000 रुपये लेकर वापिस आ रहा था। मगरोन बस स्टैंड पर अपने चचेरे भाई प्रमोद को बुलाकर घरेलू सामग्री दी। तभी ड्राइवर दुर्गेश के पास एक अज्ञात लड़का आया उसके पास से पैसों का थैला जबरन छीन लिया और भाग गया। विरोध करने पर मारने दौड़ ड्राइवर दुर्गेश की भी धक्का दिया। घटना की सूचना पर मगरोन पुलिस ने धारा 309 (4) बीएनएस का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जब ड्राइवर दुर्गेश को खोजा और पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार्य किया। मंगलवार को आरोपी ड्राइवर दुर्गेश लोधी और राजेंद्र लोधी को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट की रकम व घटना में प्रयुक्त दोनों आरोपियों के स्मार्टफोन जब्त किए गए।