राजधानी की हमीदिया सड़क पर इतने बड़े गड्ढे...जैसे कोई तालाब हो

Updated on 06-11-2024 01:05 PM
भोपाल। सबसे पहले नीचे वीडियो देख लीजिए... इसे देखकर यह अंदाजा लगेगा कि ये किसी गांव या कस्बे की सड़क होगी, लेकिन आपका ये अंदाजा गलत है। ये गांव या कस्बे की नहीं, बल्कि राजधानी भोपाल की एक सड़क हमीदिया रोड है। 300 मीटर में इतने बड़े गड्ढे हैं, जैसे कोई तालाब हो। इलेक्ट्रिक ऑटो और बाइक को गिर भी जाते हैं। दरअसल, पीडब्ल्यूडी भारत टॉकीज से रॉयल मार्केट तक करीब 4 किमी सीमेंट क्रॉन्कीट सड़क बना रहा है। ये सड़क मिलिंग मशीन के जरिए नई तकनीक से बनाई जा रही है। ताकि, खुदाई में भूमिगत पाइप लाइन और टेलीफोन लाइन न उखड़े। न ही सड़क की ऊंचाई इतनी बढ़े कि बारिश के दौरान जलभराव के हालात बन जाए। अल्पना टॉकीज से भोपाल टॉकीज चौराहे के बीच एक लेन बना भी दी गई है, लेकिन दूसरी लेन नहीं बनी है।
यही दूसरी लेन अब लाखों लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। करीब 300 मीटर हिस्से ने तालाब की शक्ल ले ली है। जिसमें राहगीर गिर जाते हैं। रॉयल मार्केट की ओर जा रहे अरविंद ने बताया, वे इलेक्ट्रिक ऑटो चलाते हैं। गड्?ढों में इतना पानी है कि गहराई का पता नहीं चलता। इस वजह से एक बार ऑटो समेत गिर चुके हैं। राहगीय संजय बैरागी ने बताया, वे भी पानी में गिरते-गिरते बचे हैं।
पीक ऑवर्स में जाम के हालात भी
एक लेन जर्जर हालत में होने की वजह से पीक ऑवर्स के दौरान जाम के हालात बन रहे हैं। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। कारें, बाइक, बसें, ऑटो, इलेक्ट्रिक ऑटो समेत कई गाड़ियां फंस जाती हैं। वहीं, दिन में बाजारों में भीड़ होने से भी जाम की स्थिति बनती रहती है।
42 करोड़ रुपए से बन रही सीसी रोड
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया, यह सड़क हमीदिया रोड यानी, भारत टॉकीज से भोपाल टॉकीज होते हुए रॉयल मार्केट तक बन रही है। बैरसिया रोड, शाहजहांनाबाद और तलैया का भी कुछ हिस्सा प्रोजेक्ट में शामिल हैं। जिसकी कुल लागत 42 करोड़ रुपए है। एक तरफ की लेन बना दी है। दूसरी तरफ का काम भी शुरू कर रहे हैं। इससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी।
नई तकनीक से बना रहे सड़क
चीफ इंजीनियर मस्के ने बताया, यह सड़क सीमेंट क्रांकीट से बनाई जा रही है। वर्तमान की सड़क डामर की है, जो बारिश के दिनों में सड़क जर्जर हो जाती है। सीमेंट कांक्रीट की बनने से ऐसा नहीं होगा और इसे बार-बार रिपेयर नहीं करना पड़ेगी। दूसरी ओर, इसमें नई तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। मिलिंग मशीन से मौजूदा सड़क की परत को 15 से 20 सेंटीमीटर निकाल रहे हैं। इससे जमीन में गड़ी पानी की पाइप लाइन और टेलीफोन लाइन पर असर नहीं पड़ रहा है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 November 2024
बाद में खुद भी लगा ली फांसीकबाड़ गोदाम में की गई थी महिला की हत्याप्रेमी ने तीन दिन बाद वहीं लगा ली थी फांसीआरोपित के घर मिली थी महिला की…
 12 November 2024
 गांवों में बनेंगे 3.50 लाख पीएम आवासभोपाल। मप्र सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ यादव ने मंत्रियों से कहा कि वे जिलों के अधिक…
 12 November 2024
भोपाल-इंदौर, उज्जैन में रातें सर्ददिसंबर-जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंडभोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड का दौर आएगा। इन दो महीनों में 20 से 22 दिन…
 12 November 2024
निवेशकों को प्रोत्साहित करने पर फोकसभोपाल। मप्र सरकार की आज होने वाली कैबिनेट बैठक में फरवरी में होने वाले जीआईएस समिट को लेकर अहम फैसला होने की संभावना है। इसमें…
 12 November 2024
तुलसी - शालिग्राम विवाह की रस्मेंशाम को बारात, वरमाला और फेरे होंगेभोपाल। भोपाल में मंगलवार को देव उठनी ग्यारस पर मंदिरों और घरों में गन्ने के मंडप सजाए गए हैं।…
 12 November 2024
 लोकसेवा प्रबंधक का कटेगा 15 दिन का वेतन भोपाल जिले में 18000 से ज्यादा शिकायतें लंबितअक्टूबर माह में मिलीं कुल 14 हजार 663 शिकायतेंशिकायतों के निराकरण में भोपाल 30वें स्थान परभोपाल।…
 12 November 2024
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआरघटना  पॉलिटेक्निक चौराहे की है भोपाल। शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना सामने आई है। पॉलिटेक्निक चौराहे पर लूट में…
 12 November 2024
 5.31 लाख वोटर करेंगे दो नए विधायक चुनने के लिए वोट 2800 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई भोपाल। प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को होने वाले मतदान…
 12 November 2024
राघवेंद्र और संजय को सीएमओ से हटाया नीरज मंडलोई को पावर मैनेजमेंट का जिम्माभोपाल। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और संजय शुक्ल को हटा दिया गया है। राघवेंद्र सिंह…
Advt.