- थाने से रहेगी कनेक्ट,छत में बजेगा सायरन
भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाई जाएगी। पैनिक बटन निकटतम पुलिस थाने से कनेक्ट रहेगी। अस्पताल की छत पर इससे जुड़ा एक सायरन भी लगेगा जो बटन दबाते ही बजने लगेगा। पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद से मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर लगातार अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सभी सरकारी अस्पतालों में पैनिक बटन लगाकर महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा। यह पैनिक बटन निकटतम पुलिस थाने से कनेक्ट होंगे। आपात स्थिति में बटन दबाने पर पुलिस का अमला थोड़ी ही देर में अस्पताल पहुंच जाएगा। इन पैनिक बटन को पिंक अलार्म नाम दिया गया है।
जेपी अस्पताल तैयारी पूरी
राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल जेपी मे पैनिक बटन लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां पर करीब 12 से 13 स्थानों पर पिंक अलार्म यानी पैनिक बटन लगाई जाएंगी। पैनिक बटन लगने से महिलाओं के साथ अन्य मरीजों की सुरक्षा भी हो सकेगी। अस्पताल में कई प्रकार के व्यक्ति आते हैं, इससे एक डर तो बना रहता है। जगह पहले से चिह्नित कर ली है। जानकारी के लिए बतादें कि एम्स भोपाल में रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कई स्थानों पर पैनिक बटन लगा दिए गए। एम्स में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन और सेंट्रलाइज्ड सिस्टम है। पैनिक बटन सिक्योरिटी सिस्टम अलर्ट होता है, जिससे सुरक्षाकर्मी तुरंत ही उस जगह पहुंच जाते हैं। अब ड्यूटी रूम में डेढ़ सौ पैनिक बटन लगाने की तैयारी है। इसके अलावा यह पैनिक बटन शौचालय में भी लगेंगे।
जाने कहां लगेगी यह पैनिक बटन
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस पेनिक बटन को अस्पताल में ओपीडी, ड्यूटी रूम, पार्किंग, कॉरिडोर जैसी कई जगहों पर लगाया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ संवेदनशील स्थानों पर कुछ दिनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई, लेकिन इसे एक सिस्टम का रूप नहीं दिया जा सका, लेकिन अब पैनिक बटन के तौर पर एक अलार्म सिस्टम लगाने की कवायद शुरू हुई है।
बटन दबाते छत में लगा सायरन बजने लगेगा
अस्पताल की छत पर इससे जुड़ा एक सायरन भी लगेगा, जैसे ही कोई इस पैनिक बटन को दबाएगा तो छत पर लगा सायरन भी बज उठेगा। इससे अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारी भी सतर्क हो जाएंगे। वहीं नजदीकी पुलिस थाने में भी अलार्म बज उठेगा। पुलिस को पैनिक बटन की लोकेशन से घटना स्थल पर पहुंचने में भी आसानी होगी। असुरक्षित महसूस होने पर महिलाएं यह बटन दबाकर मदद मांग सकेंगी।