- 18 नवंबर तक चलेगा प्रतिष्ठापूर्ण अखिल भारतीय कालिदास समारोह
- साहित्यिक और कलात्मक विरासत को सहेजने वाले होंगे सम्मानित
- उपराष्ट्रपति तीन मिनट में करेंगे 10 कलाकारों को करेंगे सम्मानित
भोपाल। देश के प्रतिष्ठापूर्ण सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ देव प्रबोधिनी एकादशी मंगलवार दोपहर 3.30 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा। मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। वे 40 मिनट समारोह में रहेंगे। तीन मिनट में आठ कलाकारों को राष्ट्रीय कालिदास सम्मान और दो कलाकारों को श्रेष्ठ कृति अलंकरण से सम्मानित करेंगे। यहीं लगी राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे। समारोह के सारस्वत अतिथि अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरी होंगे। अध्यक्षता राज्यपाल मंगु भाई पटेल करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल विशेष रूप से शामिल होंगे। सांस्कृतिक संध्या में पहले दिन शाम 7 बजे मुक्ताकाश मंच पर हिमांशु द्विवेदी के निर्देशन में तैयार संस्कृत नाटक 'कालिदासमहोत्साहमÓ का मंचन राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे। इंदौर की पल्लवी व्यास लोक गायन करेंगी। तय कार्यक्रम अनुसार उपराष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.20 बजे उज्जैन आएंगे और शाम 4.10 बजे रवाना हो जाएंगे। यानी उज्जैन में वे सिर्फ 50 मिनट रहेंगे।