- कांग्रेस के 6 माह के एक्शन प्लान पर शुरू हुई चर्चा
- बैठक में नहीं पहुंचे बड़े दिग्गज नेता
भोपाल। जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति की बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुरू हो गई है। इस बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि सबसे पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी होगी। इसमें जिला, ब्लॉक, मंडल सेक्टर में कैसे काम करेंगे, इस पर चर्चा होगी। इसी बैठक में बहुत से राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा होगी। किस तरह से सरकार काम कर रही है, जनता परेशान है, लॉ एंड आर्डर को लेकर स्थिति खराब है, इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं। मोहन सरकार के जो वादे पूरे नहीं हुए हैं। उन अधूरे वादों पर चर्चा करेंगे। सरकार को किन मुद्दों पर घेरा जा सकता है, इन विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सभी सीनियर लीडर्स के साथ बैठक कर सुझाव लिए जाएंगे। फिर पीसीसी की नई कार्यकारिणी की बैठक होगी, इसमें कार्य विभाजन के साथ नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रदेश प्रभारी सिंह ने कहा कि इस बैठक में शामिल होने के लिए कई नेता शादी ब्याह के चलते नहीं आ पा रहे हैं। इन सभी को वीडियो कांफ्रेंसिंग या वर्चुअल जुड़ने के लिए कहा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बुके देकर किया स्वागत
बैठक शुरू होने के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में शामिल सभी नेताओं का बुके देकर स्वागत किया। इस बैठक में शामिल होने के लिए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नहीं पहुंचे हैं।