- संजू साल में 3 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
जोहान्सबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे मुकाबले में 135 रन से हरा दिया, यह प्रोटियाज टीम के टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी हार है। भारत से पहली बार किसी टी-20 में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। तिलक वर्मा और संजू सैमसन दोनों ने सेंचुरी लगाकर स्कोर 283 रन तक पहुंचाया। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर भी रहा। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 148 रन पर सिमट गई। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने...संजू टी-20 इंटरनेशनल के एक साल में तीन शतक मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, बतौर विकेटकीपर संजू एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। सैमसन और तिलक ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की।