ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले बुमराह ने कोहली को जमकर सराहा

Updated on 21-11-2024 12:27 PM
  • बोले- नजर नहीं लगाना चाहता
पर्थ। कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहा था और वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 100 रन भी नहीं बना पाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारत के स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर सराहना की है। बुमराह का कहना है कि कोहली नेट्स पर काफी अच्छे रंग में नजर आ रहे थे, लेकिन वह पूर्व कप्तान को नजर नहीं लगाना चाहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा।  हाल ही में रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया था जिस कारण भारतीय कप्तान पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित फिलहाल पितृत्व अवकाश पर चल रहे हैं और माना जा रहा है कि वह एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में बुमराह पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।  मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुमराह ने कहा, मैंने विराट कोहली की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू किया था। वह टीम के लीडर हैं और दिग्गज खिलाड़ी हैं। हमारी टीम में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी पेशेवर हैं। मैं उन्हें नजर नहीं लगाना चाहता, लेकिन कोहली नेट्स पर काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे। भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार का सामना करना पड़ा था और अब उसकी कोशिश उस पुरानी कड़वी यादों को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करने की होगी। कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहा था और वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 100 रन भी नहीं बना पाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बेहतर है। कोहली ने सीरीज से पहले जमकर अभ्यास किया था और नेट्स पर काफी देर तक बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे थे। 
सीरीज की तैयारियों पर क्या बोले कप्तान?
सीरीज की तैयारियों को लेकर बुमराह ने कहा कि टीम अच्छी लय में दिख रही है क्योंकि सभी पहले यहां आ गए और अभ्यास के दौरान वाका मैदान पर काफी समय बिताया। बुमराह ने कहा, जब भी हम खेलते हैं, परिस्थिति चाहे जो भी हो हमें खुद पर भरोसा रहता है। तैयारियों को देखें तो हम अच्छी स्थिति में हैं। अब सिर्फ यह मानसिकता पर निर्भर है और उम्मीद करते हैं कि चीजें सही स्थान पर हों। 
बुमराह बोले- कोहली-रोहित से सीखने की कोशिश करता हूं
बुमराह ने साथ ही कहा कि वह कप्तानी को एक पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी के तौर पर देखते हैं जो उन्हें पसंद है। बुमराह ने कहा, जब से मैं छोटा था, तभी से मैं कठिन काम करना पसंद करता हूं। आप चुनौतियों में खुद को देखना चाहते हैं। मैं रोहित और कोहली से सीखने की कोशिश करता हूं। जब मैं सीनियर हो जाऊंगा तो इसे अपने युवा खिलाड़ियों को सौपूंगा। इससे बड़ा सम्मान और कुछ नहीं है। मैं हमेशा इस प्रारूप में खेलना चाहता हूं। कम ही लोग है जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच खेला है। मैं इस स्थिति में पहुंचा हूं, इसलिए खुद को भाग्यशाली समझता हूं। 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 November 2024
बोले- नजर नहीं लगाना चाहतापर्थ। कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहा था और वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन…
 21 November 2024
 चीन को 1-0 से हराया, दीपिका का गोल डिसाइडर बना  तीसरी बार ट्रॉफी जीतीनालंदा। बिहार के राजगीर में हुई महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है।…
 20 November 2024
 तीसरे नंबर के लिए जापान-मलेशिया के बीच भिड़ंतनालंदा (राजगीर। अब तक के सभी मैच जीत चुकी भारत की बेटियां आज चीन से महामुकाबला करने फाइनल में उतरेंगी।  एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी…
 20 November 2024
 होमग्राउंड में आखिरी मैच खेला  कहा- छोटे गांव के अच्छे इंसान को याद रखनामलागा। 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। उन्होंने मंगलवार को…
 20 November 2024
तिरुवनंतपुरम। मंत्री ने इस ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी करने की केरल की क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल मुकाबले के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता…
 19 November 2024
सुदीप घरामी टीम के कप्तान; टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर सेनई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया…
 18 November 2024
 अंग्रेजों ने 3-1 से जीती 5 मैचों की सीरीज  साकिब महमूद प्लेयर ऑफ द सीरीजसेंट लूसिया। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट…
 16 November 2024
संजू साल में 3 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज जोहान्सबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे मुकाबले में 135 रन से हरा दिया, यह प्रोटियाज टीम के टी-20 इतिहास की सबसे…
 16 November 2024
 2005 में लिया था सन्यासटेक्सास। प्रोफेशनल बॉक्सिंग से संन्यास लेने के लगभग दो दशक बाद 58 वर्षीय माइक टायसन शुक्रवार को रिंग में वापस उतरने के लिए तैयार हैं। टायसन…
Advt.