- बोले- नजर नहीं लगाना चाहता
पर्थ। कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहा था और वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 100 रन भी नहीं बना पाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारत के स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर सराहना की है। बुमराह का कहना है कि कोहली नेट्स पर काफी अच्छे रंग में नजर आ रहे थे, लेकिन वह पूर्व कप्तान को नजर नहीं लगाना चाहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा। हाल ही में रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया था जिस कारण भारतीय कप्तान पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित फिलहाल पितृत्व अवकाश पर चल रहे हैं और माना जा रहा है कि वह एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में बुमराह पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुमराह ने कहा, मैंने विराट कोहली की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू किया था। वह टीम के लीडर हैं और दिग्गज खिलाड़ी हैं। हमारी टीम में वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी पेशेवर हैं। मैं उन्हें नजर नहीं लगाना चाहता, लेकिन कोहली नेट्स पर काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे। भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार का सामना करना पड़ा था और अब उसकी कोशिश उस पुरानी कड़वी यादों को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करने की होगी। कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहा था और वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 100 रन भी नहीं बना पाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बेहतर है। कोहली ने सीरीज से पहले जमकर अभ्यास किया था और नेट्स पर काफी देर तक बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे थे।
सीरीज की तैयारियों पर क्या बोले कप्तान?
सीरीज की तैयारियों को लेकर बुमराह ने कहा कि टीम अच्छी लय में दिख रही है क्योंकि सभी पहले यहां आ गए और अभ्यास के दौरान वाका मैदान पर काफी समय बिताया। बुमराह ने कहा, जब भी हम खेलते हैं, परिस्थिति चाहे जो भी हो हमें खुद पर भरोसा रहता है। तैयारियों को देखें तो हम अच्छी स्थिति में हैं। अब सिर्फ यह मानसिकता पर निर्भर है और उम्मीद करते हैं कि चीजें सही स्थान पर हों।
बुमराह बोले- कोहली-रोहित से सीखने की कोशिश करता हूं
बुमराह ने साथ ही कहा कि वह कप्तानी को एक पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी के तौर पर देखते हैं जो उन्हें पसंद है। बुमराह ने कहा, जब से मैं छोटा था, तभी से मैं कठिन काम करना पसंद करता हूं। आप चुनौतियों में खुद को देखना चाहते हैं। मैं रोहित और कोहली से सीखने की कोशिश करता हूं। जब मैं सीनियर हो जाऊंगा तो इसे अपने युवा खिलाड़ियों को सौपूंगा। इससे बड़ा सम्मान और कुछ नहीं है। मैं हमेशा इस प्रारूप में खेलना चाहता हूं। कम ही लोग है जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच खेला है। मैं इस स्थिति में पहुंचा हूं, इसलिए खुद को भाग्यशाली समझता हूं।