- राहुल, ईश्वरन, शुभमन दावेदार
- सुंदर-जडेजा में कौन होगा भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा
नई दिल्ली। गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित शर्मा अगर पहला टेस्ट नहीं खेल सके तो केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन उनकी जगह लेंगे। भारतीय कोच के इस बयान से साफ है कि कप्तान रोहित का पर्थ टेस्ट खेलना मुश्किल है। मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। गंभीर ने यह भी बताया कि रोहित नहीं खेले तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। हालांकि, रोहित के नहीं होने से टीम इंडिया की प्लेइंग-11 भी बिगड़ती है। जिससे जुड़े 5 सवालों के
1. ओपनिंग स्पॉट पर 3 दावेदार, राहुल सबसे मजबूत
रोहित अगर नहीं खेले तो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत किसी और प्लेयर को करनी होगी। इस पोजिशन के लिए 3 दावेदार हैं, जिनमें केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और शुभमन गिल शामिल हैं।
राहुल : ओपनिंग स्पॉट के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में ड्रॉप कर दिए गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय ओपनर हैं। पेस और स्विंग को खेलने की काबिलियत है। विदेश में औसत कमजोर है, लेकिन अनुभव के आधार पर राहुल ही रोहित के बेस्ट रिप्लेसमेंट हैं।
ईश्वरन : 18 सदस्यीय स्क्वॉड में ईश्वरन को बतौर बैकअप ओपनर रखा गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दोनों फर्स्ट क्लास मैच में ओपनिंग भी की, लेकिन वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। हालांकि, घरेलू रिकॉर्ड के आधार पर वह भी रेस में बने हुए हैं।
शुभमन: टेस्ट करियर में गिल ने ओपनर बनकर ही शुरुआत की, वह 2021 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हराने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी थे। यशस्वी की एंट्री के बाद उन्होंने नंबर-3 की पोजिशन संभाली और खूब रन बनाए। अगर राहुल-ईश्वरन नहीं खेल सके तो शुभमन भी ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि, वह अगर ओपनिंग उतरे तो टीम को बैटिंग ऑर्डर बदलना पड़ेगा। ऐसे में वह नंबर-3 पर ही बैटिंग करते नजर आएंगे।