- रिटायर्ड इंस्पेक्टर और किसान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
भोपाल। बावड़ियाकला गांव में स्थित एक जमीन के सौदे को लेकर शाहपुरा थाने में रिटायर्ड इंस्पेक्टर हनुवंत सिंह और किसान अतुल ब्यौहार के विरुद्ध अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपितों ने फर्जी तरीके से जमीन का सौदा एक ऑटो डीलर से करते हुए उससे मोटी रकम ऐंठ ली थी। जब ऑटो डीलर को इसके बारे में पता चला तो उसने सौदा रद्द करने की मांग करते हुए अपनी रकम वापस मांगी। रकम न मिलने पर ऑटो डीलर ने थाने में शिकायत की।
यह है मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह विवादित जमीन फिलहाल अतुल ब्यौहार और हरीश पटेल के नाम पर है, जिसको लेकर सुनील जैन के साथ उनका लंबे समय से केस हाइकोर्ट में केस चल रहा है। सितंबर 2023 में हनुंवत ने इसी जमीन का सौदा ऑटो डीलर पवन यादव से 55 लाख रुपये में किया था। इसके लिए उन्होंने अतुल से हस्ताक्षर भी करवाए थे।
वहीं जब पवन को जमीन के पुराने विवाद की जानकारी मिली तो उन्होंने अनुबंध खत्म कर रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपित ने रुपये वापस करने के बजाय उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।
परेशान होकर फरियादी ऑटो डीलर ने अगस्त में शिकायती आवेदन दिया। जांच में पुलिस ने पाया कि हनुवंत ने पवन की डील अतुल के साथ करवाई थी। इसमें 45 लाख रुपये उनके खाते में भेजे गए थे, जबकि 10 लाख रुपये का जमीन पर काम किया गया था। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। जबकि अनुबंध पर अतुल के साथी हरीश के हस्ताक्षर की जांच की जा रही है।