ग्वालियर में सिटी सेंटर के इलाके में एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 20 लाख 91 हज़ार रूपए का चुना लगा दिया। घटना का खुलासा तब हुआ, जब कथित मुनाफे को निकालने की कोशिश में युवक के हाथ कुछ नहीं लगा।

कैसे हुआ ठगी का शिकार

कुछ माह पहले प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाले आशीष कुमार के पास जयंत कुमार नामक व्यक्ति का फ़ोन आया, जयंत ने आशीष को बताया की वह उनकी कम्पनी में पार्ट टाइम जॉब कर सकता है। काम सिर्फ ऑनलाइन प्रोडक्ट्स लाइक करना था, जिसके लिए फिक्स कमीशन का लालच दिया गया था। आशीष ने शुरू में छोटा सा इन्वेस्टमेंट किया, कुछ ही दिनों में मुनाफे के पैसे खाते में जमा हुए, जिससे आशीष का विश्वास बढ़ गया। इसके बाद ठगो ने बड़े इन्वेस्टमेंट करने के लिए उकसाया और लाखो का फायदा होने का लालच दिया।

शेयर और आईपीओ के नाम पर ठगी

  • आशीष से "एक्सिस सिक्योरिटी" नाम की एपीके फाइल डाउनलोड कराई गई।
  • इसी ऐप के जरिए शेयर मार्केट और आईपीओ में पैसे लगवाए गए। 
  •  कुछ महीनों में आशीष ने 20.91 लाख रुपए निवेश कर दिए।

पैसे निकालने पर सामने आई सच्चाई

जब आशीष ने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो पैसे फंस गए। इसके बाद ठगों ने और पैसे जमा कराने को कहा। जब आशीष ने अपने खाते से रकम काटकर देने का सुझाव दिया, तो उन्होंने मना कर दिया।

साइबर सेल में कराया मामला दर्ज़

घबराए आशीष ने मदद के लिए अपने दोस्त से संपर्क किया। दोस्त ने पूरे मामले को समझते ही ठगी की आशंका जाहिर की और आशीष को क्राइम ब्रांच जाने की सलाह दी। आशीष की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि यह संगठित ठगी का मामला है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।