मेरठ में स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों को थप्पड़ मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
मेरठ: मेरठ से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति राह चलते लोगों को स्कूटी पर आते-जाते थप्पड़ मार रहा था. आरोपी की हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कपिल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि जब उससे उसकी इस हरकत की वजह से पूछी गई तो थप्पड़बाज ने कहा कि जिंदगी में कभी किसी का बुरा नहीं किया. अब सोचा कि कुछ गलत काम कर लूं.
आरोपी कपिल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा, "साहब, जिंदगी में मैंने कभी किसी के साथ कुछ बुरा नहीं किया, फिर भी मेरे साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ. इसलिए मैंने सोचा कि कुछ गलत काम कर लूं". आरोपी ने सिर्फ लड़कों को नहीं बल्कि एक महिला को भी थप्पड़ मारा था. जब पुलिस ने उससे महिला को थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो कपिल ने बताया कि महिला की दोस्ती उसके दोस्त के साथ थी, लेकिन महिला ने कपिल के दोस्त से दोस्ती तोड़ दी थी. इसलिए उसने महिला को थप्पड़ मारा था.
CCTV से हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब शहर में लगातार शिकायतें आ रही थीं कि स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति राहगीरों को अचानक थप्पड़ मारकर भाग जाता है. कई बार थाने में जा कर स्थानीय लोगों ने भी इसकी शिकायत की. इसके बाद CCTV कैमरे में कैद आरोपी कपिल की हरकत को देख पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एक्शन लिया. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया.
BJP नेता ने दी थी शिकायत
आरोपी की इस हरकत से स्थानीय लोग बहुत परेशान हो गए थे. राह चलते लोगों को डर था कि कहीं कोई अनजान व्यक्ति उनके साथ भी ऐसी हरकत न कर दे. BJP नेता अंकित चौधरी ने बताया था कि आरोपी आते जाते लोगों को पीछे से थप्पड़ मारता है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है.