फरीदकोट में अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव मंडवाला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान मोगा जिले के गांव गिल निवासी मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो गांव टहिना स्थित एक कोल्ड स्टोर में नौकरी करता था। सोमवार रात ड्यूटी खत्म कर वह घर लौट रहा था। जैसे ही वह मंडवाला मोड़ के पास पहुंचा, पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी और उसे दूर तक घसीटते हुए ले गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से मनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और कार सवार एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा व्यक्ति फरार हो गया।

जांच अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई दर्शन सिंह की शिकायत पर कार चालक गांव चोटियां कलां (जिला फिरोजपुर) निवासी संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।