मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म छावा

-
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सीएम मोहन यादव की घोषणा
भोपाल । फिल्म 'छावा' को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की हैं। यह फिल्म महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की अदाकारी वाली फिल्म 'छावा' को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की हैं। एक्स पर लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।सीएम मोहन यादव जबलपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचकर इसकी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि महाराज शिवाजी के पुत्र संभाजी ने अपने जीवन में कई यातनाएं सहकर के देश धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए। अब उन पर आधारित फिल्म बनी है, जिसका नाम छावा है। जिसका प्रदेश में प्रदर्शन हो रहा है, जब ऐसी फिल्म बनी है तो उस पर टैक्स क्यों लेना चाहिए। इसलिए मैं छावा को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।