देवास। 
नवरात्रि में 9 दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश के देवास स्थित माता टेकरी पर पहुंचे. माता के भक्तों आस्था के चलते टेकरी पर दिल खोलकर दान भी दिया. नवरात्र में टेकरी पर आए चढ़ावे की गणना शनिवार को  हुई. सुबह करीब 9 बजे से लेकर शाम को 5 तक गणना हुई. इस दौरान 24 दान पेटियां खोली गईं. इसमें माता को लिखे पत्र भी मिले हैं.  भक्तों ने लिखा है कि  सांसद, विधायक, महापौर को सद्बुद्धि दो मां... दान पेटी में मिले इसे पत्र की इलाके में काफी चर्चा हो रही है.  मंदिर की दान पेटियों की गणना के लिए 180 कर्मचारी लगाए गए थे. जेवर, रुपये व सिक्कों के अलावा चिट्ठियां के साथ विदेशी करेंसी भी दान पेटियों से निकली. भक्तों ने मां पर अटूट विश्वास के साथ चिट्ठियां लिखकर कामकाज में तरक्की व परिवार में सुख-चैन की कामना की. दान के रूप में रसीद के माध्यम से 3 लाख 61 हजार रूपए, नोट और सिक्के के रूप में 47 लाख 52 हजार रुपए 868 रुपये, बैंक क्यूआर के माध्यम से 5 लाख 40 हजार रुपए दान मिले हैं. नवरात्रि के 12 दिन में 52 लाख 92 हजार 862 रुपए दान स्वरूप निकाले. साथ ही भक्तों ने आवेदन लेकर माता को अर्जी लगाइए जिसमें पर्यावरण हित में पॉलिथीन जन करने नगर सहित नेताओं को सद्बुद्धि देने को लेकर मां से विनती की गई.