महाराजा सुहेलदेव की 40 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी

-
पर्यटन स्थल का करेंगे शुभारंभ
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की 40 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित कर जिले को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच के दौरे पर हैं। जहां पर वो महाराजा सुहेलदेव की 40 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे और महाराजा सुहेलदेव पर्यटन स्थल का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश सरकार की योजना महाराजा सुहेलदेव की वीरगाथा को विजयोत्सव के रूप में पहचान देने की है। डीएम मोनिका रानी ने सोमवार को बताया कि स्मारक स्थल पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यहां 12 दुकाने, विशाल सभागार, डॉरमेट्री, 12 शौचालय, फाउंटेन, हर्बल गार्डन, चित्तौरा झील के घाट का निर्माण भी कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परियोजना की शुरुआत की थी।
ये थे महाराजा सुहेलदेव : महाराजा सुहेलदेव ब्रावस्ती के राजा और हिन्दू समाज के रक्षक माने जाते हैं। वे जनमानस की एकता, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध शूरवीर पराक्रमी योद्धा थे।
यह बदलेगा आने वाले समय में
- महाराजा सुहेलदेव की जीवनी को पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल।
- चित्तौरा झील को राष्ट्रीय स्मारक का मिलेगा दर्जा।
- स्थानीय पर्यटन, रोजगार और सांस्कृतिक आयोजनों में विस्तार।
- गाजी मियां से जुड़ी परंपराओं का सम्मानजनक सांस्कृतिक समावेश।
चार एएसपी, 12 सीओ व 600 पुलिसकर्मी करेंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराजा सुहेलदेव पर्यटन स्थल के शुभारंभ कर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में मंडल के जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर व गोंडा के साथ-साथ कई अन्य जिलों से लोगों के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल को 20 सेक्टरों में बांटा है। साथ ही सुरक्षा में चार एएसपी, 12 सीओ व 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।
सुरक्षा में रेंज, जोन व जिले के मिलाकर कुल चार एएसपी, 12 सीओ व 600 पुलिसकर्मी तैनात सोंगे। पूरे परिसर को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। हेलीपैड पर जहां एक एसपी व एक सीओ तैनात किए गए हैं तो वहीं मंच पर एक एएसपी व एक सीओ तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में कई अन्य जिलों से लोगों के आने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए जिला बार पार्किंग बनाई गई है।
पार्किंग स्थल पर 1000 बस व 6000 छोटे वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की गई है। वहीं पार्किंग की जिम्मेदारी एक एएसपी व दो सीओ के जिम्मे रहेगी। चित्तौरा झील में जल पुलिस की भी तैनाती रहेगी जो हर मूवमेंट पर नजर रखेगी। सुरक्षा के लिए चार कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी भी तैनात रहेंगे।