अनिल विज:  हरियाणा के अंबाला कैंट से सात बार के विधायक अनिल विज ने सोमवार 17 फरवरी को नगर परिषद अंबाला सदर चुनाव के लिए आयोजित बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में एक बार फिर विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए उनके खात्मे का पैगाम हूं. विज ने अपने संबोधन में सीएम नायब सिंह सैनी और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, अगर कोई खेल खेलता है तो आपको उसके खेल का शिकार नहीं होना ​​चाहिए. एक वफादार पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपको अपना काम करना चाहिए और किसी भी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए. उसके लिए, मैं खुद हूं. तूफानों से मैं खेलता हूं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, मुझसे टकराने वालों के लिए उनके अंत का पैगाम हूं.

विज ने की पीएम मोदी-सीएम सैनी की तारीफ
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यों की प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पूरी तेजी से आगे ले जा रहे हैं और 2047 तक वह भारत को विकसित भारत बनाना चाहते हैं. एक सर्वे आया है कि चुनाव के बाद पीएम  की लोकप्रियता 28 प्रतिशत बढ़ गई है. प्रदेश में नायब सैनी की सरकार है और एक दिन भी खाली नहीं जाता जिस दिन वो प्रदेश के लोगों, प्रदेश के विकास के लिए नई-नई घोषणाएं न कर रहे हो.

केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ नगर परिषद से जाए
हरियाणा में डबल इंजन सरकार है, लेकिन लोगों में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ नगर परिषद से होते हुए जाए इसके लिए जिस पार्टी की केंद्र और प्रदेश में सरकार है उसी पार्टी की नगर परिषद में भी होना आवश्यक है. वहीं निकाय चुनाव के लिए उम्मदीवारों के सेलेक्शन पर सवाल पूछे जाने पर अनिल विज ने जवाब देने से इनकार कर दिया.