• 40 शिवसैनिकों पर भी केस

  • स्टैंडअप कॉमेडियन ने डिप्टी सीएम शिंदे पर तंज कसा था

मुंबई । स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार सुबह FIR दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति भड़काने वाले बयान) और धारा 356(2) (मानहानि) के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल, कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाया गया वीडियो विवादों में आ गया है। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था।रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। देर रात भारी संख्या में समर्थक मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट हुआ था।शिवसेना समर्थकों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इसके बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनकी मांग है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए।40 शिवसेना कार्यकर्ताओं पर कामरा के शो के स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।