ग्वालियर।
ग्वालियर में विधानसभा मतदान के दिन मतदाता को प्रभावित करने और कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ दिलाने के लिए फेसबुक पर पोस्ट डालने पर पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता पर हजीरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला निर्वाचन अभिकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह है पूरा मामला
निर्वाचन अभिकर्ता राजेन्द्र जैन पुत्र रामजीलाल जैन निवासी खेडापति कॉलोनी ने शिकायत की है कि 17 नवंबर को पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता धर्मवीर राठौर ने दोपहर तीन बजे मतदान प्रभावित करने के लिए फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा और भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का फोटो अपलोड किया था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 13.34 प्रतिशत मत और कांग्रेस प्रत्याशी को 21.25 प्रतिशत तथा अन्य को 1 प्रतिशत मत मिलना बताया था। यह पोस्ट मतदान को प्रभावित करने वाली थी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की
हजीरा थाना प्रभारी का कहना है कि विधानसभा मतदान के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस पार्षद द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। जिसकी शिकायत निर्वाचन अभिकर्ता ने थाने आकार की थी। अभिकर्ता की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।
Bhopal 20/11/2023