info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

शिवपुरी। मध्‍य प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को हुई। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में बंपर वोटिंग हुई है। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं ने 100 प्रतिशत मतदान किया है। इस मतदान केंद्र पर 100 फीसदी मतदाता महिलाओं ने वोट डालकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। पिछोर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।
यहां महिलाओं ने किया 100 प्रतिशत मतदान
शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 66 प्राथमिक शाला भवन हिनोतिया असाली केंद्र पर 283 महिला मतदाता दर्ज थी और यहां पर 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान 283 महिलाओं ने ही वोट डालकर 100 प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी भूमिका निभाई।
शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 1488 मतदान केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इन सभी मतदान केंद्रो में मतदान केंद्र क्रमांक 66 प्राथमिक शाला भवन हिनोतिया असाली ही एक ऐसा केंद्र रहा यहां पर 283 महिला मतदाता दर्ज थी और 283 महिला मतदाताओं ने ही पूरे वोट डाले।
वोट डालने में पुरुष मतदाता रहे पीछे
प्राथमिक शाला भवन हिनौती असाली मतदान केंद्र क्रमांक 66 के पीठासीन अधिकारी सुआलाल जाटव ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर 614 मतदाता दर्ज थे जिसमें से महिला मतदाताओं ने तो 100 प्रतिशत मतदान किया, लेकिन पुरुष मतदाता का प्रतिशत 85 फीसदी ही रहा। इस तरह से इस केंद्र पर वोट डालने के मामले में महिला मतदाता पुरुषों से आगे निकल गईं।

Bhopal   19/11/2023