अहमदाबाद।
विश्व कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तभी से बात की शिकायत हर किसी को थी। मोहम्मद शमी को हर कोई प्लेइंग-11 में देखना चाहता था, लेकिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टीम में होने से एक अतिरिक्त पेसर का खेलना नामुमकिन टाइप दिख रहा था। शुरुआती मैचों में जब शमी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे और भारत जीतते रहा तो लोगों की चाह शमी के प्रति कम हुई। हालांकि, फिर भी शमी को लोग खेलते देखना चाहते थे, लेकिन 3 पेसर और 2 स्पिनर (दो ऑलराउंडर) के साथ किसी भी हाल में जगह नहीं बन रही थी। फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने भारत को बड़ा झटका दिया, लेकिन रोहित शर्मा ने इस झटके पर शमी के रूप में 'दहला' फेंकते हुए सारा पासा ही पलट दिया। दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच मैच था और हार्दिक पंड्या अपने कोटे के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद को फॉलो थ्रू में पैर से रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पता चला कि कुछ मैचों में वह नहीं खेल सकेंगे। टीम इंडिया के लिए यह एक नजर से बड़ा झटका था। हर कोई जानता है कि हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले से क्या कुछ करने का कैलिबर रखते हैं। कोई भी टीम उनके जैसा खिलाड़ी प्लेइंग-11 में चाहेगा, लेकिन अब भारत की मजबूरी उनके बिना आगे बढ़ने की थी। टीम का अगला मुकाबला धर्मशाला में न्यूजीलैंड से था और फैंस डरे हुए थे, क्योंकि कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
Bhopal 19/11/2023