छतरपुर।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से जिले की 6 सीटों पर वोटिंग जारी है। इधर, राजनगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर जानलेवा हमला किया गया है। इसमें उनके ड्राइवर सलमान खान, निवासी मंजूर नगर खजुराहो की मौत हो गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर गाड़ी चढ़ाने और कईं राउंड गोलियां चलाने का आरोप लगाया है।
थाने में रोए कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा
जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा क्षेत्र क्र. 50 की है। जहां देर रात कांग्रेश प्रत्याशी नातीराजा के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर हत्या की कोशिश की गई। इसमें उनके साथी ड्राइवर की मौत हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे है। वे शिकायत कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में अगली सरकार के लिए मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया है। पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है और मतदाताओं की कतारें लगने लगी हैं। वहीं मतदान के दौरान हिंसा की खबरे भी आ रही हैं। छतरपुर जिले के राजनगर के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले के राजनगर से विधायक विक्रम सिंह नाती राजा पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया गया। इसके बाद फायरिंग में उनके ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई है। विक्रम सिंह नाती राजा का आरोप है कि हमला भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने कराया। वहां भारी तनाव है। दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने सामने हैं। घटना के बाद विक्रम सिंह नाती राजा रोते हुए नज़र आये।
कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को बचाते वक्त साथी सलमान खान की मौके पर मौत
छतरपुर।जिले की राजनगर विधानसभा अतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को बचाते वक्त राइट हैड सलमान खान को गाडी से कुचला मौके पर हुई मौत। सलमान खान पिता हरून खान उम्र 34 निवासी खजुराहो कल गुरुवार की रात भाजपाइयो द्वारा बांटी जा रही थी शराब, जिसकी जानकारी लगने पर मौके पर जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को रनेफाल रोड अकोना क्षेत्र के पहाडी इलाके मे 2 से 3 बजे रात्रि भाजपा समर्थको ने गाडी के सामने गाडी लगाकर गांलिया देकर बोले कहा जा रहा है नातीराजा के ऊपर बन्दूक तान दी। उसके बाद बचाने निकले सलमान खान के ऊपर 20-25 लोगो ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी डंडो से बार कर दिया। जिससे बो नीचे गिर गए। उसके बाद हथियार से लगातार 6 फायर किए और सलमान के ऊपर गाडी चढाकर भाग निकले। सलमान की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद नातीराजा को सुरक्षित घर भेजा उसके बाद मृतक की बाॅडी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिसका सुबह 8 :30 तक पीएम नही हुआ अभी एफआईआर के लिए बसपा प्रत्याशी घासीराम पटेल,कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा समर्थको के साथ राजनगर थाने में क्या भाजपा इस प्रकार चुनाव जीत लेगी, जनता कहा तक राजनगर विधानसभा में जनता भाजपा को वोट करेगी 3 तारीख को रिजल्ट के बाद पता चलेगा
Bhopal 17/11/2023