info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

इंदौर। 
इंदौर के द्वारकापुरी में बुधवार रात बड़ा हंगामा हुआ। यहां कांग्रेस नेता पर शराब बेचने के आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय पार्षद ने पिटाई कर दी। कांग्रेस नेता दौड़ लगाते हुए थाने में घुस गए। यहां बीजेपी पार्षद और उनके समर्थक भी पहुंच गए। कांग्रेस नेता ने अपने कार्यवाहक अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी को सूचना दी।
टीआई के सामने ही कांग्रेस नेता को पार्षद और उनके समर्थक धमकाते रहे। बाद में एसीपी के और एडिशनल डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद बीजेपी पार्षद के खिलाफ मारपीट की धाराओं मे केस दर्ज किया गया। द्वारकापुरी पुलिस ने कांग्रेस नेता रामलाल पुत्र धनुकलाल पाल निवासी गुरुशंकर नगर की शिकायत पर बीजेपी पार्षद राकेश जैन और उनके समर्थक सूरज शर्मा के खिलाफ मारपीट करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। रामलाल ने कुछ समय पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन की है। रामलाल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह रात में साढ़े 9 बजे घर जा रहा था तभी राकेश जैन और सूरज ने उसे रोका। धमकियां देते हुए लात घूंसों से पीट दिया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान एसआई अशरफ अली और आरक्षक बघेल भी वहां मौजूद थे।
शराब बेचने का आरोप, टीआई के सामने धमकियां
रामलाल पाल पर बीजेपी पार्षद राकेश जैन ने शराब बांटने को लेकर आरोप लगाया। लेकिन पुलिस को रामलाल के पास से कुछ नहीं मिला। इधर रामलाल ने जब मामले में पार्षद और उनके समर्थक को लेकर शिकायत की बात की तो जैन उनके समर्थक भी वहां आ गए। कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री और टीआई ब्रजेश मालवीय के सामने ही रामपाल को जान से मारने की धमकी देने के साथ केस दर्ज नहीं कराने को लेकर दबाव बनाने लगे। टीआई ने यहां मूकदर्शक बनकर खड़े रहे।
फोर्स के साथ पहुंचे अफसर, तब हुआ केस दर्ज
बताया जाता है कि दोनों पाटिर्यो की तरफ से करीब तीन सौ से ज्यादा कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हो गए। एसीपी नंदनी शर्मा ने मामले में गोलू अग्निहोत्री से चर्चा की तो उन्होंने टीआई मालवीय पर आरोप लगाते हुए एक तरफा बात सुनने की बात रखी। बाद में अफसरों ने मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों से सही जानकारी लेकर राकेश जैन पर कार्रवाई कर दी। 
नाना पटवारी सहित आठ पर धमकी और एससीएसटी एक्ट के तहत केस
इंदौर के राऊ में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी, पप्पू पटवारी, कमल बछाने, संजय पगारे, विजय पगारे, अजय भोपाली, जो जो, कृष्णा मोरे सहित अन्य चालीस लोगों पर धमकाने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नन्नू कोचले ने बताया कि वह अपने दोस्त दीपक गुप्ता के साथ अमर पेलेस कॉलोनी में भजन सुनने गया। रात में भजन सुनने के बाद वापस आते समय कुछ महिलाओं ने उन्हें कहा कि आठ दस दिन से इलाके में पानी नहीं आ रहा। तभी वहां नाना पटवारी और अन्य लोग आ गए। कहने लगे कि तू कंबल बांट रहा है।
इसके बाद उन्होंने जाति को लेकर अपशब्द कहे। और धमकाकर चले गए। वहीं कांग्रेस नेताओं की ओर से विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा, मोनू वर्मा, भय्यू कुशवाह, नन्नू कोचले, कन्हैया अचाने, जीवन मनावरे, दीपक गुप्ता, पवन वर्मा के ख़िलाफ भी धमकी ओर अन्य मामले में शिकायत की गई है।
क्राइम ब्रांच ने पकड़ी शराब
हीरानगर इलाके के भानगढ़ में भी क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 22 पेटी के लगभग शराब बुधवार रात पकड़ी। उक्त शराब के साथ पकड़ाए युवकों को हीरानगर थाने के सुपुर्द किया गया। शराब सूरज नाम के व्यक्ति की बताई जा रही थी। जो बीजेपी नेता का समर्थक है। रात में कांग्रेस नेता ने थाने ले जाकर आपत्ति ली।

Bhopal   16/11/2023