भोपाल, सबकी खबर।
मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव इस बार बहुत कठिन होता जा रहा है खासकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई नेता मंच से माइक से यह कहकर वोट मांगे कि मैं हथियारों को बलात्कारी को बचाया है इसलिए मुझे वोट दें यह कल्पना करना भी मुश्किल है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता मंच से माइक से बाकायदा यह कहकर वोट मांग रहे हैं कि मैंने कई बलात्कारियों को कई हथियारों को बचाया है इसलिए मुझे वोट दें।सतना जिले के नागौर विधानसभा क्षेत्र के जो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं नागिन सिंह नागौर उनके भाई हैं छोटे भाई छत्रपाल सिंह आप वहां पर उचेहरा एक गांव है वहां उचेहरा में जो व्यापारियों की एक बैठक लेने के लिए पहुंचे थे मंच सजा हुआ था व्यापारी सामने बैठे हुए थे माइक लगा था और माइक से जो भाजपा प्रत्याशी है उनके सगे भाई ने कहा कि मैं दारू वालों को सटृटे वालों को बचाया यहां तक की जो हत्या करके मेरे पास आए मैंने कई हथियारों को बचाया। बलात्कारियों को बचाया और यदि आप हमें चुनाव हरवा देंगे तो आप कल्पना करिए आपका भविष्य क्या होगा। यह बात मैं नहीं कह रहा हूं । यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के भाई कह रहे हैं। जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के नेता वोट मांग रहे हैं कि हमने बलात्कारियों को बचाया वोट तो हमें दीजिए। इस वीडियो को आज रिलीज किया है कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा जी ने मैं आपको बता दूं क मिश्रा जी ने एक्स पर लिखा है कि यह भारतीय जनता पार्टी के बेशर्मों का कुणबा इकट्ठा हुआ है निश्चित तौर पर मैं भी इसके आलोचना करूंगा कि कोई इस नाम पर वोट मांगे कि हम हत्याओं को बचाते हैं हम बलात्कारियों को बचाते हैं। हम शराब और दारू वालों को बचाते हैं। इसलिए हमको वोट दें। यह नैतिकता के खिलाफ है इस पर चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए जिस तरह एक व्यापारियों की बैठक में कह रहे हैं कि आप मर्डर करके आते तो हम बचाते हैं आप बलात्कार करके आते तो हम बचाते हैं यदि हम हार गए तो आपका भविष्य क्या होगा।
दूसरा वाकिया चंबल से हैं यहां शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा में सुरेश सिंह धाकड का हैं जो कि भाजपा प्रत्याशी है। प्रदेश में राज्य मंत्री है। पीडब्ल्यूडी के राज्य मंत्री सुरेशसिंह धाकड़ 2018 में विधानसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लाए थे लेकिन 2020 में वह सिंधिया जी के साथ भारतीय जनता पार्टी में आए उपचुनाव भी लड़े उपचुनाव जीत भी गए लेकिन इस बार उनकी दाल कुछ पतली है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट तो दे दी है लेकिन उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है लेकिन अभी जब शिवराज सिंह जी चौहान पोहरी में सभा करने पहुंचे तो सुरेश धाकड को समझ में आ गया की जनता का रूप क्या है उन्होंने माइक से रोना शुरू कर दिया आंसू पोंछना शुरू कर दिया और तो और उन्होंने अपने कुर्ते को झोली बनाई और फैलाने लगे और कहने लगे मेरी लाज बचा लो और वह यही नहीं रके इसके आगे मंच के साइड में आए और दंडवत प्रणाम भी किया। इससे यह अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति क्या है कोई कह रहा है कि हत्यारे को बलात्कारी को बचाने के नाम पर वोट दे दीजिए कोई रो रो के वोट मांग रहे हैं झोली फैला के वोट मांग रहे हैं। अंदाज लगाइए इस चुनाव में स्थिति क्या है यदि आपने विकास का काम किया है तो आपको जनता खुद अपने कंधे पर बिठाकर विधानसभा तक पहुंचाएगी लेकिन आपने नहीं किया है तो फिर आपको यही करना पड़ेगा जो आप कर रहे हैं।
Bhopal 15/11/2023