प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे बैतूल के बाद शाजापुर पहुंचे हैं।
बैतूल में प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के 'मेड इन चाइना' वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के पास 'मेड इन चाइना' मोबाइल फोन होता है। अरे, मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हैं लोग? कांग्रेस नेताओं को देश की उपलब्धियां न देखने की बीमारी हो गई है। आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का सबसे बड़ा निर्माता है।'
मंगलवार को बैतूल की चुनावी सभा में PM ने कहा, 'हार तय देख कांग्रेस नेता बौखला गए हैं। सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है। MP में आज भी भाजपा है, 3 दिसंबर के बाद भी भाजपा सरकार है।'
राहुल गांधी ने सोमवार को हरदा की सभा में कहा था, 'मैं चाहता हूं कि ऐसा दिन आए, जब चीन में कोई मोबाइल खोले और पीछे लिखा देखे 'मेड इन मध्यप्रदेश'। वो सोचे कि मध्यप्रदेश कहां है, जिसने हमारी नौकरियां ले लीं।'
शाजापुर में PM के भाषण की बड़ी बातें...
- भाजपा की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा। दिल्ली में बैठकर चुनावों का हिसाब लगाने वाले पॉलिटिकल मेहरबान इसका आकलन नहीं कर पाए हैं। इस चुनाव की खास बात यह है कि भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मेरी माताओं-बहनों-बेटियों और नौजवानों ने संभाल ली है।
- यह महाज्ञानी कहते हैं कि आपको अपनी भाषा सीखने की जरूरत नहीं है। इसी सोच ने इस देश को तबाह किया। इसीलिए तय किया है कि गरीब से गरीब बच्चा भी अंग्रेजी आती हो या नहीं आती हो, वो डॉक्टर-इंजीनियर बनेगा।
- कांग्रेस वाले आज झूठे वादे कर रहे। जब मौका था तो घोटालों, भाई-भतीजावाद में व्यस्त थे। किसानों, नौजवानों, महिलाओं की दुश्मन है। जहां-जहां कांग्रेस आई - तबाही लाई।
Bhopal 14/11/2023