भोपाल।
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर की विधानसभा एक सीट सबसे अधिक चर्चा में है। यहां पर कांग्रेस ने संजय शुक्ला को टिकट दिया है और भाजपा ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उतारा है। संजय यहां पर पहले से विधायक भी हैं। दोनों ही लोकप्रिय नेता हैं जिस वजह से यहां पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मंगलवार को शाम पांच बजे से इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर में रोड शो है। रोड शो से पहले संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए विज्ञापन चर्चा का विषय बन गए हैं।
शुक्ला ने विजयवर्गीय को माफिया बताया
संजय शुक्ला ने अखबारों में विज्ञापन दिया है जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को बुजुर्गों की पेंशन खाने वाला, माफियाओं का सरगना और कब्जेधारी बताया है। विज्ञापन में कैलाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना यह बात कही गई है। हालांकि लोग इसे कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ दिया गया विज्ञापन बता रहे हैं।
पेंशन कांड में उछला था विजयवर्गीय का नाम
गौरतलब है कि बुजुर्गों की पेंशन का घोटाला इंदौर में बहुत चर्चित भ्रष्टाचार का मामला था। इसमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी उछला था। इसमें विजयवर्गीय समेत कई नेताओं के खिलाफ जांच की मांग की गई थी। यह केस 17 साल तक चला और बाद में इस केस को बंद कर दिया गया। 2005 में यह 33 करोड़ का भ्रष्टाचार था। यह केस इसलिए कोर्ट ने बंद कर दिया था क्योंकि प्रशासन ने कोर्ट को 17 साल तक इस केस से जुड़ी जरूरी जानकारियां नहीं दी थी।
कैलाश ने मप्र में विकास का श्रेय मोदी को दिया
वहीं कैलाश विजयवर्गीय का एक आडियो विज्ञापन एमएम चैनलों पर चल रहा है। इसमें उन्होंने मप्र में हुए विकास का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है। इसमें बताया गया है कि मप्र में भाजपा के शासन में विकास हुआ और केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास हुआ। इसमें मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भुला दिया गया है।
मोदी के रोड शो से भी शिवराज गायब
पीएम नरेंद्र मोदी का मंगलवार को शाम पांच बजे से इंदौर में रोड शो है। रोड शो बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक होगा। शो के दौरान हर जगह जो पोस्टर लगे हैं उनमें भी सिर्फ कैलाश विजयवर्गीय और पीएम मोदी के ही पोस्टर लगे हैं। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो एक दो जगह ही लगे हैं।
Bhopal 14/11/2023