info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

ग्वालियर। 
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को फिर उनके बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के पैसे लेनदेन को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 500 करोड रुपए की लेनदेन की बातचीत की जा रही है. इस वीडियो में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत की जा रही है. इससे पहले तोमर के बेटे का पहला वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें 100 करोड़ पैसे लेनदेन की बात की जा रही थी. इसको लेकर उन्होंने मुरैना के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया था. 
बता दें, कुछ दिन पहले भी देवेंद्र प्रताप सिंह का पैसे के लेनदेन को लेकर वायरल हुए वीडियो ने मध्यप्रदेश की सियायत में भूचाल मचा दिया था वीडियो सामने आने के बाद से कांग्रेस कृषि मंत्री तोमर से इस्तीफे की मांग कर रही थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मीडिया समन्वय पियूष बबेले ने इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी से जांच करने की बात कही थी। वहीं उस वीडियो को तोमर ने फेक वीडियो बताते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया था। बता दें इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लगातार बीजेपी पर हमला करते हुए कहते रहते है कि इस मामले में आखिर ईडी और सीबीआई खामोश क्यों है?
500 करोड़ तक की डील करते नजर आ रहे हैं मंत्री पुत्र
वायरल वीडियो में देवेंद्र उसी बिचौलिये से वीडियो कॉल पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसमें बिचौलिया उन्हें कहते हुए नजर आ रहे है कि हर महीने उनका (थर्ड पार्ट) सीए हमें बताएगा कि 50 करोड़ है या 100 करोड़ है कि 500 करोड़ है, कितना है। इसपर देवेंद्रे जबाव देते हैं कि नो प्रॉब्लम। देवेंद्र पूछते हैं कि पहले महीने कितने देंगे। इसपर बिचोलिया कहता है कि पहले महीने 250 करोड़ बोला है।
बेटे का वीडियो बना तोमर के लिए मुसीबत
वीडियो में बिचौलिया तोमर को बताता है कि उसका (थर्ड पार्टी) सीए आज मेरे बैंक मैनेजर से मिलेगा। क्योंकि वहां से कन्वर्ट करके वो आपके (तोमर) के पास आ जाएगा। वहां से जैसे भी भेजना है, आप भेजिएगा। इसपर तोमर, बिचौलिए को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप अपने अकाउंट में मांगा लो उसके बाद भेज देंगे। बिचौलिया इस दौरान तोमर को कहता है कि आप 50 परसेंट इक्विटी स्टेक रखिए। इसपर तोमर कहते हैं कि नो प्रॉब्लम... मनी का एक बार प्रॉपर हो जाए, इसके बाद हम वायरल कर लेंगे। आखिर में बिचोलिया बोलता है कि में उन्हें आज बोल देता हूं कि चैनल कीजिए हम तैयार हैं।


 

Bhopal   13/11/2023