भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके बाद तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे। अब इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है। भोपाल गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाले संगठन ने मतगणना की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने तीन दिसंबर भोपाल गैस त्रासदी के दिन गैस हादसों में मारे गए और पीड़ित लोगों के साथ हमदर्दी रखते हुए चुनाव परिणाम की तारीख बदलने की मांग की है।गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाले संगठन की पदाधिकारी रचना ढींगरा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के अधिकारियों मध्य प्रदेश चुनाव के परिणाम की तारीख को एक दिन आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि मध्य प्रदेश की तारीख को आगे नहीं बढ़ा सकते तो भोपाल की मतगणना की तारीख को आगे बढ़ाएं। ढींगरा ने कहा कि चुनाव जीतन का त्रासदी के दिन जश्न मनाया जाएगा। हमारी मांग है कि विश्व की सबसे बड़ी औद्योगिक हादसे वाले दिन जब कार्बाइड की गैस ने भोपाल शहर में नरसंहार किया और लाखो लोगो को जिंदगी भर के लिए बीमार किया, उस दिन पीड़ितों के साथ हमदर्दी रखते हुए चुनाव के परिणामो की तारीख को बदली जाए।
Bhopal 11/11/2023